What is Unbilled Amount in Credit Card 2024 (Unbilled Outstanding Meaning of a Credit Card in Hindi)

किसी भी Credit Card का Statement Generate होने के बाद किए गए जितने भी खर्च होते हैं उन सभी को Unbilled Amount in Credit Card बोला जाता है और वह दूसरे महीने आपके Statement पर Generate होकर आता है.

अपना पहला क्रेडिट कार्ड लेने के बाद मन में जितना खुशी होता है उतना ही ज्यादा प्रश्न होता है इसके सारे प्रक्रिया को जानने के लिए जिनमें से सबसे बड़ा दुविधा है क्रेडिट कार्ड का Unbilled Amount.

तो अगर आप भी अपना पहला क्रेडिट कार्ड लिए हैं और क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है और उसके Unbilled Amount के बारे में जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल में हम आपको इस बात के ऊपर संपूर्ण ज्ञान देने की कोशिश करेंगे.

यहां पर हम आपको कैसे अपना Billing Cycle चेक करते हैं, Credit Card Statement कैसे देखें और Unbilled Amount in Credit Card क्या है और कैसे आप उसकी भुगतान कर सकते हैं उसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे तो अगर आपके मन में भी क्रेडिट कार्ड के बारे में कई सारे प्रश्न है तो इस आर्टिकल को संपूर्ण रूप से पढ़िए.

आपको अपने क्रेडिट कार्ड के बारे में संपूर्ण ज्ञान होना चाहिए ताकि आप कभी भी अपना Due Date भूल ना जाए वरना आपके Cibil Score ख़राब होजायेगा।

Unbilled Outstanding Meaning of a Credit Card

What is Unbilled Amount in Credit Card in Hindi ? | Credit Card Outstanding Amount किया होता है ?

चलिए जानते हैं कि आप कैसे हैं अपने Credit Card का Unbilled Amount के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको Credit Card कैसे काम करता है उसके बारे में जानकारी लेना चाहिए.

सबसे पहले आपको अपने Credit Card के Statement Date और Due Date के बारे में जान लेना चाहिए जो कि आपके लिए बहुत ही Important है जिसकी मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तारित रूप से जान पाएंगे और Unbilled Amount से लेकर कब आपको कार्ड से लिया गया राशि का भुगतान करना होगा उसके बारे में भी जानकारी ले पाएंगे ताकि आगे आपका Late Payment की वजह से Cibil Score खराब ना हो जाए.

मान लीजिए कि आपका Credit Card का Statement हर महीने 2 तारीख को Generate होता है तो पिछले महीने के 3 तारीख से लेकर आप जितने भी खर्च करते हैं चालू महीने के 1 तारीख तक उन सभी खर्चों को इस महीने के Statement पैर जोड़कर आपको 2 तारीख पर भेज दिया जाता है.

अगर आप चालू महीने का 3 तारीख को या फिर उसके बाद भी जितने भी खर्च करते हैं वह Unbilled Amount माना जाता है क्योंकि वह सब राशि आप Statement Generate होने के बाद ही खर्च करे हैं.

संक्षिप्त में बताएं तो Unbilled Amount वह राशि होता है जो आप अपने क्रेडिट कार्ड का Statement Generate होने के बाद खर्च करते हैं और वह Unbilled Amount आपको अगले Credit Card Statement पर जोड़कर भेज दिया जाता है.

क्रेडिट कार्ड में बिल न की गई राशि का उदाहरण (Example of an Unbilled Amount in Credit Card in Hindi)

क्रेडिट कार्ड में Unbilled Amount को कैसे पता करे? (How to Check Unbilled Amount in Credit Card in Hindi?)

आप कई तरीके से अपने क्रेडिट कार्ड के Unbilled Amount को पता कर सकते हैं जिससे आपको पता चले की आपको Due Date पर कितने पैसे भरने हैं अपने क्रेडिट कार्ड में तो चलिए बड़ी जी से उनके बारे में जानते हैं.

Mobile App- सारे बैंक अपने Mobile App लागू किए हैं जिसको आप अपने क्रेडिट कार्ड के मुताबिक Download करके Sign Up करके जांच कर सकते हैं जहां पर आपको अपने Credit Card बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे की Due Date, Statement Date, Unbilled Amount, Reward Points आदि के बारे में विस्तारित रूप से जान पाएंगे.

ग्राहक सेवा- हर बैंक अपने Credit Card के लिए ग्राहक सेवा नंबर जारी करता है जो कि ज्यादातर अपने Credit Card पर लिखा होगा तो आप उसको पढ़कर ग्राहक सेवा में संपर्क करके सीधे अपने Credit Card के बारे में विस्तारित रूप से जानकारी ले पाएंगे और वह आपको पूरी सहायता करने के लिए कोशिश करते हैं.

नेट बैंकिंग- और बैंक अपने ग्राहकों को Customer Id और Password प्रदान करता है जिसके मदद से ग्राहक घर बैठेगी अपने बैंक खाते और Credit Card का संपूर्ण विश्लेषण ले पाए, तो आप भी अपने बैंक के द्वारा जारी किया गया Netbanking Portal पर जाकर अपने खाते और Credit Card के बारे में सब कुछ पता कर सकते हो.

अपनी बैंक शाखा में जाकर- आप Credit Card जारी किया गया बैंक के शाखा में जाकर अपने क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तारित जानकारी ले सकते हैं और इन क्षेत्रों में Private Bank अपने ग्राहकों को सहायता करने में सबसे आगे हैं.

Credit Card Statement कैसे Check करे ?

Credit Card का Statement Generate होने के बाद Bank आपको SMS या फिर Email के माध्यम से आपको Credit Card Statement भेज देता है जिसको खोलकर आप उसके बारे में संपूर्ण जानकारी ले पाएंगे, इसके अलावा आप बैंक के द्वारा जारी किया गया Mobile App या फिर Netbanking Portal पर जाकर अपने क्रेडिट कार्ड का Statement को घर बैठे ही Check कर सकते हो.

Leave a Comment