Paisabazaar kya hai | पैसा बाज़ार क्या है 2 मिनट में Urgent जाने (Easy Loan, Credit Card and Insurance)

Paisabazaar Kya Hai – यदि आप कभी भी Loan, Credit Card या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सोच रहे होंगे तो आपके सामने जरूर Paisabazaar का नाम कभी ना कभी आया होगा, तो क्या आपको पता है कि यह संस्था आपको कई सारे Financial Service प्रदान करता है जिसका मदद से या फिर इसको इस्तेमाल करके आपका ही सारे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हो.

दोस्तों Paisabazaar एक Financial Website है जिसमें आपको कई सारे Financial products और Services देखने को मिल जाते हैं जैसे की Personal Loan,Home Loan,Vehicle Loan, Credit Card या फिर अन्य कई सारे चीज.

आज हम Paisabazaar के द्वारा मिलने वाले जितने भी सारे Services हैं उसके बारे में लेख करेंगे जो की आम आदमी के लिए कई सारे फायदा देता है आज हम पैसा बाजार के द्वारा दिए जाने वाले उन सभी Services के बारे में बात करेंगे इसके मदद से आम नागरिक कई सारे पैसों से संबंधित विज्ञान के साथ Services का लाभ ले सकता है उसके लेख करेंगे.

Paisabazaar All Details

पैसा बाजार क्या है | Paisabazaar Kiya Hai | (Easy Loan, Credit Card and Insurance)

पैसा बाजार Officially 2008 मैं भारत के Delhi गुरुगओं में शुरू किया गया था जो Finance से जुड़ा सभी प्रकार का आम नागरिक को प्रदान करता है.

Paisabazaar का Founder Yashish Dahiya,Avaneesh Nirjar, Alok Bansal ने शुरू किया था जिसमें अभी के समय पर 10000 से भी अधिक लोग काम कर रहे हैं, यह है ऑनलाइन लोगों को सभी प्रकार के Financial सुविधाएं जैसे की लोन, इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड, CIBIL Score आदि से जुड़े हुए कई सारे Services लोगों को देते हैं और चलिए उनके बारे में विस्तारित रूप से जानकारी प्राप्त करते हैं.

Paisabazaar Services – पैसबजार की सेवाए

शुरुआती दिनों में पैसा बाजार अपने ग्राहकों को कुछ चुनिंदा सेवाएं प्रदान करता था लेकिन अभी के समय में यह कंपनी बहुत ही बड़ा होकर अपने ग्रहों को Finance से जुड़े सभी प्रकार के सहायता और Services प्रदान करता है तो अगर कभी भी आपको किसी भी प्रकार का पैसों से जुड़ा या फिर Investment का ज्ञान चाहिए तो आप यहां से सीख सकते हो.

Loan ServicesProductsInvestmentInsurance
Home loan balance transferCredit cardsaving acLife insurance
home loanLoan against propertyfixed depositehealth insurance
Personal loanCredit score freeDigital goldmotor insurance
business loanMutual fundTravel insurance
Education loanCommercial insurance
Vehicle loanRural insurance
Gold loan

Paisabazaar Free Cibil Score – पैसबजार से सिबिल मुफ्त में जाने

जैसा कि हमने ऊपर दर्शाया है पैसा बाजार अपने ग्राहकों को कई सारे सेवाएं प्रदान करता है उनमें से मुफ्त में सिविल स्कोर चेक करना सबसे अधिक लोक को प्रिया है.

अभी के समय में ज्यादातर लोग अपना खुद का Credit Card या फिर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं जिसके लिए उनको Cibil Score Check करना होता है और यह काम Paisabazar में आप मुफ्त में कर सकते हो सिर्फ अपना मोबाइल नंबर और पैन कार्ड देकर.

Cibil Score चेक करने के साथ यह आपको आपकी योग्यता के अनुसार क्रेडिट कार्ड या फिर लोन भी दिखता है जो कि आप वहां से सीधे ही आवेदन कर सकते हो.

जहां पर हर महीने Official Website पर Cibil चेक करने पर आपको ₹500 देना पड़ता है वह आपको पैसा बाजार में मुफ्त में मिल जाता है तो आप हर महीने यहां से अपना सिबिल स्कोर देख सकते हो और उसके बारे में संपूर्ण तथ्य संग्रह कर सकते हो.

Paisabazaar Personal Loan – 2024 मैं पैसबजार से पर्सनल लोन कैसे ले

Free Cibil Score के बाद अगर किसी और चीज के लिए अगर पैसा बाजार जाना जाता है वह है पर्सनल लोन.

मुफ्त में सिबिल स्कोर चेक करने के बाद यहां से आपकी योग्यता के अनुसार कई सारे लोन और क्रेडिट कार्ड दिखाया जाता है तो अगर आपको किसी भी समय पैसों का जरूरत हो तो आप Paisabazaar Website से सिर्फ 4 Step के अंदर लोन के लिए Apply कर सकते हो जहां पर संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन होगा.

यदि आपको किसी भी समय पर किसी भी प्रकार का लोन जैसे की Professional Loan ,Personal Loan For Salaried और Personal Loan जरूरत पड़े तो आप यहां से अपने Category चुनकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हो अपने Eligibility के अनुसार इसके लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए जिसके बारे में हमने नीचे उल्लेख किया है.

Paisabazaar Credit Card

यदि आपका Cibil Score खराब है या फिर आपको किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा है तो आप पैसा बाजार की तरफ से दिए जाने वाला Step UP Credit Card ले सकते हो जिसमें आपको कई सारे सुविधाओं का लाभ देखने को मिलता है.

पैसा बाजार ने SBM Bank के साथ मिलकर Step UP Credit Card लागू किया है जिसमें आपको सबसे कम ₹2000 का FD करके बिना किसी सिविल स्कोर के क्रेडिट कार्ड मिल जाता है जो कि आपको Rupay नेटवर्क पर देखने को मिल जाता है इसके बारे में हमने नीचे दर्शाया है

Joining/ Annual Fees0 (LTF)
Interest Rate6.50%* p.a.
Tenure390 days (auto-renewal)
Best ForNo/ Low Cibil Score
Interest free period20 to 50 days
Credit limit90% of the FD amount
Reward points1 Point on every Rs. 100 spent (1 RP = 25p.)

Paisabazaar Personal Loan Eligibility & Documents

यदि आपको पैसा बाजार से किसी भी प्रकार का लोन का सुविधा लेना लेना चाहते हो तो आपको उनके द्वारा जारी किया गया सरसों का पालन करना होगा जिसके वजह से आपका लोन आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण हो सके घर बैठे ही.

चले जाते हैं अगर आप पैसा बाजार से लोन के लिए आवेदन करते हो तो आपको कौन से योग्यता का पालन करना होगा.

  • आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आपका अच्छा CIBIL Score होना चाहिए
  • आपका उम्र 21 से ऊपर और 65 से नीचे होना चाहिए
  • आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए

तो अगर आप ऊपर दिए गए योग्यता का पालन करते हो तो आपको सिर्फ नीचे दिए गए दस्तावेज का जरूर होगा पैसा बाजार से लोन अपने बैंक खाता में लेने के लिए.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम प्रूफ
  • Bank Statement
  • Salary Slip और ITR

आप ऊपर दिए गए दस्तावेज और योग्यता का पालन करके पैसा बाजार से लोन के आवेदन कर सकते हो घर बैठे जी जिसमें आपको आकर्षक ब्याज दर और लंबे समय के लिए लोन राशि देखने को मिल जाता है.

Paisabazaar Mobile App

पैसा बाजार के द्वारा जितने भी सारे उत्पाद दिए जाते हैं अब उन सभी का लाभ Paisabazaar Mobile App को Google Play Store से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आप मुफ्त में सिविल स्कोर चेक करने से लेकर पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन भी कर सकते हो और अपने सभी Financial Products को अनुकरण भी कर सकते हो.

F&Q

पैसा बाजार क्या है ?

Paisabazaar एक कंपनी है जो कि आम लोगों को कई सारे Financial Services प्रदान करता है जैसे कि मुफ्त में CIBIL Score चेक करना, लोन आवेदन करना या फिर क्रेडिट कार्ड लेना आदि आप इसके मोबाइल ऐप से नियंत्रित कर सकते हो.

पैसा बाजार से मुफ्त में सिविल स्कोर कैसे चेक करें ?

paisabazaar से मुफ्त में सिविल स्कोर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और आपको सामने Get Free Credit Score के ऊपर Click करके अपना मोबाइल नंबर और पैन कार्ड दर्ज करना होगा जिसके बाद ओटीपी भरकर आप अपना CIBIL Score देख सकते हो.

पैसा बाजार से लोन कैसे लें ?

पैसा बाजार के द्वारा जारी किया गया जितने भी सारे योग्यता का पूर्ण करके है आप पैसा बाजार से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो जहां पर आपको कई प्रकार के लोन देखने को मिल जाते हैं जैसे की Professional Loan ,Personal Loan For Salaried इत्यादि.

Leave a Comment