पैसा बाजार से सिबिल स्कोर फ्री में चेक करें: अगर आप भी अपना Cibil Score चेक करना चाहते हैं और ढूंढ रहे हैं एक बढ़िया वेबसाइट या फिर ऐप जहां पर नियमित रूप से अपना सिबिल स्कोर चेक कर पाए हर महीने, तो पैसे बाजार का वेबसाइट या फिर ऐप एक बेहतरीन माध्यम है।
बहुत ही आसानी से आप पैसा बाजार वेबसाइट पर जाकर अपना पैन कार्ड नंबर डालकर अपना सिविल स्कोर चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको एक भी रुपया देना नहीं पड़ेगा।
पैसा बाजार वेबसाइट खोलने के बाद आपको सबसे ऊपर “Get Free Cibil Score” लिखा आएगा जिसके ऊपर आप क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, और पैन कार्ड नंबर डालकर सिबिल स्कोर देख सकते हो।
पैसा बाजार वेबसाइट बिल्कुल फ्री है सिबिल स्कोर देखने के लिए और आप हर में ही ने अपना सिविल स्कोर फ्री में देख सकते हो।
आज के पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि आप घर बैठे कैसे आसानी से अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर सकते हो बिना कोई झंझट के।
वेबसाइट के बदले आप पैसा बाजार ऐप में भी अपना सिबिल स्कोर हर महीने देख सकते हो और आज के पोस्ट में हम इसके बारे में संपूर्ण रूप से बात करेंगे की क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होता है, और कौन-कौन से बातों को ध्यान रखना चाहिए
आज के पास पोस्ट में हम ऊपर देंगे सारे बातों को संपूर्ण और विस्तार रूप में आपको समझाने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे तो आपको यह निवेदन है कि आप इस पोस्ट को संपूर्ण रूप से पढ़िए और अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट में पूछिए।
Table of Contents
Paisabazaar Cibil Score Check (in Hindi) CIBIL Score Kaise Check Kare
सिबिल स्कोर एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्कोर है जिसको आपको रेगुलरली चेक करना चाहिए अगर आप Financially सबसे आगे रहना चाहते हैं, भारत में पैसा बाजार वेबसाइट और ऐप बहुत ही पॉपुलर है जिसको बहुत सारे लोग रोजाना व्यवहार करते हैं।
पैसा बाजार ऐप में आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हो और उसके साथ-साथ सिबिल स्कोर के ऊपर क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, बाइक लोन, इंश्योरेंस सब कुछ ले सकते हो जो कि आपको जरूर के टाइम पर बहुत ही Help करता है।
तो आप पैसा बाजार वेबसाइट पर जाकर अपना सिबिल स्कोर चेक करके उसके अनुसार लोन और क्रेडिट कार्ड का ऑफर भी देख सकते हो और अपना पसंदीदा लोन या क्रेडिट कार्ड ले सकते हो।
पैसाबाजार वेबसाइट बहुत सारे Financial Institution से जुड़ा हुआ है और अगर आप सिबिल स्कोर चेक करेंगे उसके अंदर तो आपको नए-नए लोन का Offer और Credit Card का ऑफर भी मिल सकता है जिनको लेकर आप पैसे बचा सकते हैं या फिर जरूर टाइम पर Use कर सकते हैं।
अभी आप समझ गए होंगे कि पैसा बाजार में आपको क्यों सिविल स्कोर चेक करना चाहिए और इसके अंदर सिविल स्कोर चेक करने से आपको क्या-क्या फायदा हो सकता है, तो चलिए अब बात करते हैं कि आप कैसे Step by Step प्रक्रिया को फॉलो करके फ्री में अपना सिविल स्कोर देख सकते हो।
PaisaBazaar Se Cibil Score Kaise Check Kare | How to Check Cibil Score Paisabazaar Website
अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पैसाबाज़ार.कॉम वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और वहां पर आपको Check Cibil Score for Free का ऑप्शन दिखाई देगा आप वहां पर क्लिक करके अपना पर्सनल जानकारी डालकर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जानकारी चेक कर सकते हो या फिर डाउनलोड भी कर सकते हो फ्री में।
नीचे दिए गए प्रक्रिया को आप फॉलो कीजिए और बहुत ही आसानी से अपना सिविल स्कोर की रिपोर्ट को अपना मोबाइल पर डाउनलोड कीजिए
- सबसे पहले अपना मोबाइल का कोई भी Browser खोलकर उसके अंदर पैसाबाज़ार.कॉम Search कीजिए।
- इसके बाद आपको एक उभरता हुआ ऑप्शन दिखाई देगा जिसके अंदर लिखा होगा Check Credit Score Now उसके ऊपर क्लिक कीजिए।
- क्लिक करने के बाद वहां पर अपना “Gender, Full Name, Email और Mobile Number” डालकर और OTP देकर Sign Up या फिर Login करे।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको डॉक्यूमेंट डालना पड़ेगा जैसे की नाम, पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी।
- इसके बाद आपको सबसे नीचे Let’s Check के बटन पर क्लिक करना है और आपके अपना सिविल स्कोर दिखाई देगा।
बधाई हो, सफलतापूर्वक आपका सिबिल स्कोर Generate होगया है।
How to Check Cibil Score on PaisaBazaar App ? मोबाइल से अपनी सिविल कैसे चेक करें?
अगर आप पैसा बाजार के ऐप पर अपना सिविल स्कोर हर महीने चेक करना चाहते हो तो उसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए |
- सबसे पहले Google Play Store पर जाकर पैसा बाजार ऐप को डाउनलोड कीजिए
- डाउनलोड होने के बाद ऐप को ओपन कीजिए और परमिशन को Allow कीजिए
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर Use करके और OTP डालकर Sign Up कीजिए
- अब सबसे नीचे आपको Credit Score मेनू पर क्लिक करें
- आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको ईमेल आईडी, पैन कार्ड, पूरा नाम, और जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
- दर्ज करने के बाद सबसे नीचे आपको Lets Check पर क्लिक करने के बाद आपको अपना सिबिल स्कोर दिखाई देगा।
आप हर महीने इस ऐप फ्री में अपना सिविल रिपोर्ट चेक कर सकते हो और अगर कोई भी आपके बिना अनुमति के Cibil Enquiry हुआ है तो उसके खिलाफ रिपोर्ट भी कर सकते हो।
सिबिल स्कोर चेक करना क्यों जरूरी है? | Why It is So Important to Check Cibil Score Regularly ?
अगर आप आज के दुनिया में Financially Independent होना चाहते हो तो आपको एक अच्छा सिविल स्कोर बनाना चाहिए।
अगर आप कोई भी पर्सनल लोन या फिर क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो वहां पर Cibil Score महत्व एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, अगर आपका अच्छा सिविल स्कोर है तो आपको कम ब्याज दर पर अधिक समय के लिए लोन मिल सकता है बिना कोई झंझट के।
आप अपना पसंदीदा क्रेडिट कार्ड बहुत ही आसानी से सिविल स्कोर के मदद से ले सकते हो और अगर आपका सिविल स्कोर खराब हो गया है या फिर काम हो गया है तो आपको कोई भी लोन या फिर क्रेडिट कार्ड लेने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
तो इसीलिए आपको हर महीने अपना सिविल स्कोर चेक करना चाहिए और अगर कोई भी गलती या फिर आपके बिना Permission के लोन या क्रेडिट कार्ड है या फिर Cibil Enquiry हुई है तो आप उसके खिलाफ कंप्लेंट कर सकते हो।
पैन नंबर द्वारा Cibil Score कैसे चेक करें
पैन कार्ड सिबिल स्कोर चेक करने में सबसे अहम भूमिका निभाती है तो अगर आप भी अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हो तो आपके पास जरूर पैन कार्ड होना चाहिए उसके बाद आप Google Play Store से Paisabazaar App को डाउनलोड करके अपना पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पूरा नाम डालकर फ्री में सिबिल स्कोर चेक कर सकते हो पैन कार्ड की मदद से।
Cibil Score Report कैसे डाउनलोड करें?
बहुत ही आसानी से आप Paisabazaar App को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करके सिविल रिपोर्ट चेक करने के साथ-साथ इसको Download भी कर सकते हो।
सिविल रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए आपको Paisabazaar App इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके Credit Score पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड की मदद से सिविल स्कोर देख सकते हो और Download Report पर क्लिक करने के बाद आपको PDF File आपके मोबाइल पर आ जाएगा जिसको खोलकर आप अपना सिबिल स्कोर की संपूर्ण विवरण ले सकते हो।
पैसा बाजार सिबिल स्कोर चेक करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं | एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
अगर आप पैसा बाजार वेबसाइट या फिर ऐप पर अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक करना चाहते हो तो आपको सिर्फ पैन कार्ड चाहिए जिसे डालकर आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हो।
Cibil Score चेक करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- आपका नाम पर कोई भी क्रेडिट कार्ड होना चाहिए
- कोई भी Secured Loan या फिर Unsecured Loan होना चाहिए
Conclusion
पैसाबाजार एक बेहतरीन वेबसाईट है जहां पर आप फ्री में अपना सिविल स्कोर चेक करने के साथ-साथ Pre-approved Loan या फिर Credit Card के ऑफर चेक कर सकते हो और अपने पसंदीदा फाइनेंशियल प्रोडक्ट उसे कर सकते हो।
यह भारत में एक सबसे लोकप्रिय वेबसाइट होने के साथ-साथ रोज नया आर्टिकल प्रकाश करती है जिसको पढ़ कर और फॉलो करके Financially Independent और Strong हो सकते हो।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सहायता करने के लिए पूरी कोशिश और सबसे ज्यादा पूछने वाले प्रश्नों का उत्तर भी देने की कोशिश की है अगर आपको और भी क्रेडिट कार्ड या फिर लोन के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारा दूसरे आर्टिकल भी पढ़ सकते हो।
अगर आपको कोई भी Financially मदद या फिर प्रश्न पूछना है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हो और हम आपको सहायता करके खुश होंगे।