Loan Resource App क्या है ?
अगर आपको किसी भी समय पर पैसा की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आप उसके समाधान के लिए कोई भी लोन ढूंढ रहे हो जहां से आपको तुरंत लोन मिल सके तो लोन रिसोर्स ऐप एक बेहतरीन मध्य है.
यह ऐप लोन से संबंधित सारी जानकारी और सेवाएं आपको प्रदान करता है जहां पर आप लोन लेकर उसको EMI में चुका सकते हो.
जो भी व्यक्ति पर्सनल लोन, कार लोन या फिर होम लोन लेना चाहते हैं उनके लिए लोन लेने का प्रक्रिया बढ़िया आसान हो और अच्छा लोन ऑफर उनको मिल सके.
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको लोन रिसोर्स ऐप से जुड़ी सारी बातें जैसे की ब्याज दर, कितना पैसा कितने समय तक लोन में मिलता है और इस ऐप की सच्चाई के बारे में संपूर्ण रूप से बात करेंगे.
लोन लेने के लिए आप बैंकों में बहुत भाग दौड़ करते हैं पर वहां से लोन लेना इतना सरल नहीं होता जो आपको तुरंत लोन प्रदान करें और अगर बैंक से लोन लेना है तो आपके बैंक से अच्छा संपर्क होना चाहिए और अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए.
पर आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हो और कैसे 10 मिनट के अंदर लोन राशि अपने बैंक तक ले सकते हो.
वर्तमान के समय पर मार्केट में मिलने वाले हैं या फिर आपने देखी हुई ऐड जो की यूट्यूब या फिर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलते हैं जो कि आपको सिर्फ पैन कार्ड, आधार और फोटोकॉपी के साथ लोन देने के लिए दावा करते हैं.
तो अगर आपको किसी समय पर पर्सनल लोन की आवश्यकता पड़े तो यहां से अब लोन के लिए आवेदन कर सकते हो परंतु किसी भी लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसे कंपनी के बारे में और लोन के बारे में संपूर्ण जानकारी ले लेना चाहिए.
Table of Contents
Loan Resource Apps Highlights | Loan Resource App सम्पूर्ण जानकारी 2024
कोई भी लोन लेने के लिए आपको कुछ सरसों का पालन करना होता है ताकि आसानी से लोन का आवेदन स्वीकृति प्राप्त हो जाए, तो चलिए जानते हैं इस लोन एप के कुछ मुख्य बातें जो आपको लोन लेते समय ध्यान रखना चाहिए.
- लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल से ऊपर होना चाहिए.
- यहां पर आपको 1 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन मिल सकता है.
- लोन की आवेदन करने के लिए आप घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं.
- लोन लेने के लिए आपको न्यूनतम दस्तावेजों का आवश्यक पड़ता है.
तो यह थे कुछ Highlights जो आपको लोन लेते समय ध्यान रखना चाहिए, जो कि आपको लोन भुगतान करने के समय पर मदद करेंगे.
Loan Resource App Eligibility Criteria in 2024
Loan Resource App एक मोबाइल से लोन देने वाली एप्लीकेशन है जिससे लोन लेने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना पड़ेगा और उसके बाद आप घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप कंपनी के दिए गए सारे शर्तों का पालन करते हैं तो आपको लोन एप्लीकेशन Approved करके आपके बैंक खाते पर पैसे भेज दिया जाता है करके आपके बैंक खाते पर पैसे भेज दिया जाता है
यहां से आपको आसानी से पर्सनल लोन या फिर बिजनेस लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हो तो चलिए जानते हैं लोन रिजॉर्ट्स ऐप से लोन लेने के लिए आपको कौन सी योग्यता होना चाहिए.
नीचे हमने विस्तारित रूप से सारे महत्वपूर्ण चीजों के बारे में उल्लेख किया है जो आप देख सकते हो.
किसी भी प्रकार लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और आपके पास एड्रेस प्रूफ और आइडेंटी कार्ड जैसे कि आधार या फिर पैन कार्ड होना चाहिए.
लोन की आवेदन करने समय आपकी उम्र 21 साल से ऊपर होना चाहिए और अधिकतम उम्र 58 वर्ष तक होना चाहिए.
आवेदन कारी कोई भी काम करने चाहिए जैसे की कोई भी प्राइवेट या फिर सरकारी नौकरी या फिर कोई भी बिजनेस या Self-Employed होना चाहिए.
अगर आप घर बैठे ही लोन के आवेदन कर रहे हो तो आपके पास KYC Documents होना चाहिए जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर और कोई डॉक्यूमेंट और उसके साथ एक Selfie भी चाहिए.
Credit Score लोन Approval में आपको बहुत मदद करता है, तो अगर आपके पास एक अच्छा सिबिल स्कोर है तो आपको लोन लेने में बड़ी सुविधा होगी. अगर आपका सिविल स्कोर 750+ से ऊपर है तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा.
कोई भी प्रकार के लोन लेने के लिए जैसे की पर्सनल या फिर बिजनेस लोन, आपके पास कोई भी Income Proof जैसे कि अगर आप नौकरी करते हो तो आपके पास 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट और Salary Slip और अगर आप व्यापार करते हो तो आपके पास ITR होना चाहिए.
Loan Resource App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | Loan Resource App Documents
अगर आप लोन रिसोर्स ऐप से लोन का आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए जिसके आधार पर आपकी लोन की आवेदक को अनुमोदन दिया जाएगा.
नीचे हमने आवश्यक कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में बात किया है जो कि आप कोई भी लोन लेते समय लगेगा, तो अगर आप कोई Car लोन, पर्सनल लोन, या फिर होम लोन के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों को सबमिट करना पड़ेगा.
- आपकी पहचान के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट या फिर पैन कार्ड.
- Address Proof के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे की आधार कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल आदि.
- आपको 3 महीने का इनकम प्रूफ जैसे की Salary Slip, बैंक स्टेटमेंट या फिर ITR देना पड़ता है.
- अपना एक पासपोर्ट फोटो या फिर Selfie अपलोड करना पड़ता है
- और अंत में आपको लोन एप्लीकेशन में आपकी संपूर्ण जानकारी जैसा कि नाम, पता यह सब डालकर दोबारा Check करके Submit कर देना चाहिए.
Loan Resource Apps List 2024 | Best Loan Resource Apps in 2024
एक या फिर उससे अधिक लोन प्राप्त करने में लोन रिसोर्स अप आपको बहुत ही मदद करता है जिसका संपूर्ण लिस्ट हमने नीचे बनाया है.
तो अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप बिना कोई इनकम प्रूफ के भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हो जहां पर आपको बहुत सारे बेहतरीन लोन के ऑफर दिया जाएगा.
आप नीचे Loan Resource App List देख कर अपने इस्तेमाल के अनुसार आवेदन करिए.
Loan Resource App | Description |
---|---|
Paisabazaar | मुफ़्त Cibil Score, व्यक्तिगत ऋण और क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें |
Bajaj Finserv | UPI, Wallet, रिचार्ज, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, बीमा, ईएमआई कार्ड |
MoneyTap | वेतनभोगी लोगों के लिए पर्सनल लोन ऐप |
MoneyView | Instant Personal Loan और क्रेडिट लाइन ऐप| 100% पेपरलेस |
KreditBee | Online loan for personal credit needs with flexible tenure & quick disbursal |
LoanTap | Personal Loan आवश्यकताओं के लिए flexible tenure और शीघ्र वितरण के साथ ऑनलाइन ऋण |
Fibe | भारत में ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप, कम ब्याज दर पर 5 लाख तक पाएं |
Home Credit | Instant Personal Loan, व्यक्तिगत ऋण ऐप, ऑनलाइन शॉपिंग |
Paysense | PaySense लोन ऐप द्वारा 5,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन |
Hero FinCorp | Two-Wheeler, कार और Personal Loan ग्राहकों के लिए ग्राहक सेवा ऐप। |
Mahindra Finance | हर समय स्मार्टफोन के माध्यम से Loan Account का विवरण ट्रैक करें |
StashFin | ईएमआई और त्वरित संवितरण के साथ Credit Line और पर्सनल लोन ऐप |
Loan Resource App से लोन अप्लाई कैसे करे | Loan Resource App Apply Process
किसी भी आदमी को लोन तब अप्लाई करना चाहिए जब पैसों की बहुत जरूरत पड़े वरना उसको बहुत सारे अधिक शुल्क भरना पड़ता है अगर वह कोई भी EMI भरना भूल जाता है.
तो अगर आप भी लोन के लिए आवेदन करना चाहते हो तो उसकी संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे बात किया है जो कि आपको सहायता करेगा लोन रिसोर्स ऐप से पर्सनल लोन आवेदन करने में.
- तो ऊपर दिया गया कोई लोन एप चुनिए और उसको Google Play Store से Install कीजिए.
- इसके बाद आपको उसमें Sign Up करना होगा जिसको आप अपना मोबाइल नंबर और Email Id देकर कर सकते हो.
- अब आपको कुछ Basic Details जैसे कि आपका नाम, जन्म तारीख आदित्य कर Submit देना है.
- इसके बाद आपको अपना Employment Details और Bank Details भर देना है.
- तो कोई भी लोन रिसोर्स ऐप से लोन लेने के लिए आपको KYC करना होगा जो आप एक Selfie अपलोड कर सकते हो.
- अब आपके सामने कोई तरीके का लोन दिखाया जाएगा तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि और समय सीमा चुन सकते हो.
- उसके बाद आपको लोन का Approval होने तक इंतजार करना होगा.
- Loan Approval होने के कुछ समय बाद आपके खाते पर लोन राशि प्राप्त हो जाएंगे.
तो इसी प्रकार से आप अपने जरूरत के समय पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हो और घर बैठे ही अपने बैंक खाते पर लोन के राशि प्राप्त कर सकते हो.
Loan Resource App Comparison and All Details in 2024
लोन के आवेदन के समय पर आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जिससे आपको कम ब्याज दर पर अधिक समय सीमा के लिए अधिक राशि का लोन मिल सके.
तो आप लोन आवेदन करने का समय पर सब चीजों का मूल भाव कर लेना चाहिए ताकि आप अधिक सुविधा का लाभ उठा सके.
नीचे हमने मिलने वाले सारे Instant Loan Apps के बारे में विस्तारित रूप से जानकारी प्रदान किया है जो कि आप नीचे सारणी से देख सकते हो.
Loan Resource App | Interest Rates | Loan Amount Range | Loan Tenure Range |
---|---|---|---|
Paisabazaar | 10.99% – 35% p.a | 1000 to Rs 50,000 | 3 months to 5 years |
BankBazaar | 10.99% – 35% p.a | Instant Loan upto 10000 to 4.5 Lakh | 3 months to 5 years |
Bajaj Finserv | 12% – 34% p.a | ₹30,000 to ₹25 Lakh | 12 – 84 months |
Paytm | 10.5% -35% p.a | 10,000 to 2.5 Lakh | 3-60 months |
Navi | 9.9% – 45% p.a | to ₹20 Lakh | 3 to 72 months. |
Google Pay | 34% p.a | 5000 to 2 Lakh | 3-48 months |
ZestMoney | Nill | 1000 to 10 lakh | 12 – 36 months |
Loan Resource App कहां से डाउनलोड करें ?
किसी भी प्रकार के लोन के आवेदन करने के लिए आपको Loan resource app को Google Play Store सही इंस्टॉल करना होगा जहां पर आप Install करते समय पर उसे अप के कितने डाउनलोड हुए हैं और उसका Rating कितना है देख लेना चाहिए, जिससे आपकी लोन जल्दी Approve हो सके.
Loan Resource App क्या है?
लोन ऑफर के लिए आप Loan Resource App को अपने मोबाइल पर Download कर सकते हो जहां पर आपको कई तरीके के लोन ऑफर आपके Credit Score के ऊपर दिया जाता है और उसके साथ आपको Credit Card भी मिलने का संभावना रहता है.
Loan Resource App क्या सुरक्षित है?
जितने भी सारे Loan Resource Apps के बारे में हमने ऊपर बात किया है वह सारे RBI और NBFC अप्रूव्ड है जो की रिजर्व बैंक की नियमावली को पालन करते हैं इसका मतलब आपका लोन बहुत ही सुरक्षित होता है, और अगर कोई भी आप परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप इसके खिलाफ कंप्लेंट भी कर सकते हो.
Loan Resource App की सच्चाई | Loan Resource App Real Or Fake
तो चलिए बात करते हैं इन लोन रिसोर्स अप की सच्चाई क्या यह ऐप आपको सच में लोन प्रदान करती है या फिर आपके कोई भी परेशानी में डालता है.
तो दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं कि जितने भी Loan Resource App के बारे में हमने इस आर्टिकल में लिखा है वह सारे RBI और NBFC रजिस्टर जो की RBI का नियमों का पालन करते हैं और अगर आपको कोई भी परेशानी में यह डालें तो आप उनके खिलाफ RBI में कंप्लेंट कर सकते हो.
RBI के नियम को उल्लंघन करने की वजह से इनके ऊपर सख्त कार्रवाई भी हो हो सकता है क्योंकि RBI हमेशा अपना ग्राहकों का हित में सोचता है.
किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेना संपूर्ण आपके दस्तावेजों और Cibil Score के ऊपर निर्भर करता है और अगर आपके पास अच्छा क्रेडिट हिस्ट्री है तो आपको बढ़िया आसानी से लोन के साथ-साथ कई सारे Credit Card का ऑफर भी मिलता है.
Conclusion
आज के आठवीं में काल में हमने आपको मिलने वाले Personal Loan Apps और Instant Loan Apps के बारे में लिखा है जिसमें आप Loan Resource App कोई इस्तेमाल करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हो और घर बैठे ही लोन राशि को बैंक में प्राप्त कर सकते हो.
हमने इस आर्टिकल में सारे इंस्टेंट लोन एप को Comparison कंपेयर किया है जहां पर आप उनके ब्याज दर, समय अवधि, प्रोसेसिंग सबके बारे में बात किया है.
अगर आपके मन में फिर भी कोई भी प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो जिसका उत्तर देने में हम संपूर्ण प्रयास करेंगे या फिर अगर आप कोई भी क्रेडिट कार्ड या फिर पर्सनल लोन के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे और भी पोस्ट को पढ़ सकते हैं जहां पर हम इसके बारे में संपूर्ण रूप से लिखते हैं.