अगर आपको जरूरत के समय पर पैसों का इंतजार करना है या फिर लोन की आवश्यकता पड़ रहा है तो दोस्तों आज क्या आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप कैसे हैं एसबीआई योनो पर्सनल लोन Sbi Yono App Se Personal Loan Kaise Le सकते हैं.
SBI Yono अपने ग्राहकों को कई सारे सुविधा प्रदान करता है उनमें से लोन का सुविधा एक है तो चलिए आज उसके बारे में विस्तारित रूप से जानते हैं की आप कैसे एसबीआई योनो एप से पर्सनल लोन का सुविधा ले सकते हो सबसे कम ब्याज दर के रूप में.
यदि आपको भी अपने जरूरत के समय पर पैसों का इंतजाम करना है तो आप SBI Yono क्या मदद से लोन की आवेदन कर सकते हो जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी हम नीचे दर्शाइए हैं.
Table of Contents
SBI Yono App Personal Loan Kiya Hai | Urgent लिजिये 5 लाख Loan तुरंत (SBI Loan App)
जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा भारत में SBI Bank सबसे बड़ा बैंक है जिसमें ज्यादातर लोगों का खाता है और यह अपने ग्राहकों को कई सारे सुविधा प्रदान करने में जाना जाता है जैसे की पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, Credit Card और भी कई सारे चीज.
Sbi Yono एक ऐप है जिसमें आप घर बैठे सारे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हो उनमें से पर्सनल लोन अन्यथम है जिसके मदद से आप जरूरत के समय पर 1.5 लख रुपए तक का लोन ऑनलाइन या आवेदन कर सकते हो जिसके लिए आपको वार्षिक 9.6 प्रतिशत का ब्याज दर देना पड़ सकता है.
यह सारे सुविधा बैंक अपने ग्राहकों को प्रदान करते हैं जिसकी मदद से ग्राहक अपने घर बैठे ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ताकि जरूरत के समय पर वह पैसों का इस्तेमाल कर सके.
बैंक अपने ग्राहकों को के लिए YONO app लागू किया है जिसके मदद से ग्राहक का घर बैठे ही इसे App को Google Play Store से Download करके रजिस्ट्रेशन करके इस्तेमाल कर सके.
sbi yono app loan eligibility & Documents (एसबीआई योनो एप लोन पात्रता)
यदि आप sbi yono app से लोन के आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बैंक के द्वारा जारी किया गया शर्तें का पालन करना पड़ेगा और पूछे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज भी होना जरूरी है ताकि आपका लोन आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण हो सके तो चलिए जानते हैं बैंक के द्वारा जारी किया गया शर्तों को.
तो यह तो सारी योग्यता या फिर शर्तें जिसको पालन करके आप आगे बढ़ सकते हैं तो तो चलिए आप जानते हैं बैंक के द्वारा मांगे जाने वाले जितने भी सारे दस्तावेज जो आपको लोन के आवेदन करते समय जरूर पड़ेगा.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Mobile Number
- लोन एग्रीमेंट फॉर्म नंबर 16 Agreement FORM 16
- 2 फोटोकॉपी
- Bank Statement
- ITR (अगर व्यापार करते हो तो)
कई समय बैंक आपको Pre-approve Offer देता है जिसके लिए आपको कोई भी दस्तावेज देना नहीं पड़ता आप घर बैठे उसे लोन को अपने बैंक खाते पर ले सकते हैं तो उसे समय पर अगर आपको जरूरत हो तो ही लोन ले वरना बेकार में आपको कई सारे Charges और ब्याज दर देना पड़ सकता है.
State Bank Yono App Loan Interest Rate & Full Details
दोस्तों किसी भी जगह से लोन लेने से पहले आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी जानने ला चाहिए जो कि आपको आगे सहायता करेगा लोन को लेने है या नहीं उसके बारे में निर्धन लेने में, लोन लेने से पहले आपको ब्याज दर, प्रोसेसिंग थी, Late Payment Charges, Hidden Fees आदि के बारे में संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी लेना चाहिए.
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
लोन की राशि | ₹1.5 लाख तक |
लोन की समयावधि | 72 महीने तक |
ब्याज दर | 9.6% से 12% प्रति वर्ष तक |
प्रोसेसिंग फीस | 2% से तक 1500 + GST तक |
App | Google Playstore |
State Bank Yono App Loan Interest Rate & Full Details
SBI Bank सरकारी बैंक होने के नाते अपने ग्राहकों को भारत में मिलने वाले जितने भी दूसरे हैं लोन देने वाले संस्थाएं हैं उनसे कम ब्याज दर पर लोन देता है जो की 9.60% से लेकर 12% तक जाता है जो की अन्य सभी Loan Apps के तुलना में बहुत ही कम होता है.
उसके साथ आपको 2% तक का प्रोसेसिंग फीस ज्यादा दाम ₹1500 तक लगता है जो की अन्य पर्सनल लोन एप्स के तुलना में बहुत ही कम होता है बस एक ही मुश्किल है कि यहां से लोन Approve होने में बहुत ही समय लगता है और सरकारी बैंक होने के नाते लोन का Approval बहुत ही कम देखने को मिलता है.
यदि आपके पास पूछे जाने वाले सारे दस्तावेज और योग्यता है तो आप जरूर SBI Bank से सबसे कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हो और इन के लंबे समय अवधि के अंदर आराम से पैसा का भुगतान कर सकते हो, जो की काफी फायदेमंद साबित होता है.
दोस्तों अगर आप SBI Bank या फिर Yono App से लोन लेते हो तो आपके लिए पर्सनल लोन के राशि को वापस देने में 72 महीने या फिर 5 साल का समय सीमा दिया जाता है जिसके अंदर आप आराम से EMI के रूप में अपने लोन की संपूर्ण भुगतान कर सकते हो.
तो कोई भी लोन लेने से पहले उसके बारे में संपूर्ण जानकारी संग्रह करिए जो कि आपको वह लोन लेने के लिए सहायता करेगा और आगे जाकर आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा
SBI Yono App Se Personal Loan Kaise Le (Apply Process) | How to Apply For Loan in SBI YONO App
ऊपर हमने विस्तारित रूप से दर्शाया है SBI Bank के तरफ से मिलने वाला Yono App से मिलने वाले पर्सनल लोन के बारे में विस्तारित रूप से दर्शाया है जिसके मदद से आप उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे अगर वह सब जानकारी लेने के बाद आप Sbi Yono App Se Personal Loan Kaise Le उसके बारे में जानना चाहते हो तो नीचे हमने आपको संपूर्ण प्रक्रिया बताय दर्शाया है.
तो इसी तरीके से आप योनो एप से लोन के आवेदन कर सकते हो जिसका प्रक्रिया बिल्कुल सरल होता है अगर आपके पास पूछे जाने वाले सारे दस्तावेज और योग्यता है तो आपको बड़ी आसानी से लोन का Approval मिल जाएगा.
कई समय पर बैंक आपको Pre-approve के रूप में लोन प्रदान करता है तो अगर उसे समय पर आपको लोन का जरूरत हो तब भी आप उसे लोन को ले बना उसको मत लीजिए.
SBI Yono Loan Benefits
तो यह तो कुछ फायदे अगर आप SBI yono से लोन लेते हो तो जैसे कि हमने ऊपर दर्शाया है एसबीआई बैंक से आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर और लंबे समय अवधि के लिए लोन मिल जाता है लेकिन कई समय पर देखा गया है की लोन का Approval बहुत ही काम होता है और ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों को Banking Relationship की खातिर अधिकतम Pre-approve लोन प्रदान करता है.
Sbi Yono App Personal Loan Customer Care Number Help Desk 24*7
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या फिर सुझाव है या फिर लोन आवेदन के समय किसी भी दिक्कत का सामना कर रहे हैं पढ़ रहा है तो आप एसबीआई बैंक के द्वारा जारी किया गया Help Line पर कॉल करके अपने समस्या का समाधान कर सकते हो जो कि आपके लिए 24 घंटा सहायता करने के लिए बैठे हैं.
- Customer Care No-1800112211/180042538000
- Other Number-08026599990
F&Q
एसबीआई योनो एप से क्या-क्या फायदे हैं?
SBI Yono कई सारे फायदे के साथ आता है जो कि सारे ग्रहों के हित में है जिसकी मदद से ग्राहक नीचे दिए गए सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं
- घर बैठे सारे Banking सुविधा का आनंद लेना
- आसान और सुरक्षित सेवाएं
- आसान और सुरक्षित ट्रांसफर
- बिल जमा करने में आसान
- ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा
- क्रेडिट कार्ड का नो टेंशन
- ऑनलाइन शॉपिंग करने की सुविधा
- अपने खाते की जानकारी किसी भी समय
योनो एप क्यों काम नहीं कर रहा है?
कई समय पर बैंक की तरफ से योनो एप पर काम चल रहा होगा या हो सकता है कि इसका सर्वर डाउन होगा इसलिए आप थोड़ी समय बाद या फिर दूसरे दिन दोबारा प्रयास कर सकते हैं.
क्या योनो एसबीआई सुरक्षित है?
SBI Bank के तरफ से जारी किया गया SBI YONO सुरक्षित होने के साथ भारत का सबसे बड़ा Fintech Startup है जिसके मदद से आप सुरक्षित तरीके से कई सारे बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जो की बिल्कुल मुफ्त है.
yono.sbi क्या है?
योनो एप भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट ऐप है इस ऐप की सहायता से आप कहीं पर भी किसी समय पर Online Banking का सुविधा ले सकते हो और उसके मदद से पैसे भेजना, जमा करना, Shopping, बिल बना आदि कर सकते हो.
Conclusion
आज हमने आपको एसबीआई बैंक के द्वारा जारी किया गया भारत का सबसे बड़ा Profitable Fintech Startup “sbi yono” के बारे में विस्तारित रूप से लेख किया है जहां पर हमने मुख्यतः SBI Yono App Se Personal Loan Kaise Le 2024 मैं उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश किया है.
ब्याज दर, लोन राशि, समय अवधि उन सभी के बारे में विस्तारित रूप से दर्शाया है ताकि आप आगे लोन लेने का निर्णय ले सके, तो अगर आपको सही में पैसा जरूरत है तो आप जरूर यहां से लोन ले सकते हो जहां पर आपको सबसे कम ब्याज दर पर लंबे समय अवधि के लिए लोन की सुविधा मिल जाती है और यह संपूर्ण सुरक्षित होने के साथ SBI Bank से जुड़ा हुआ है.
अगर आपको दूसरे लोन या फिर क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी चाहिए जिससे मदद से आपका ही सारे पैसे कमा सके और अपने खर्चों पर पैसे बचा सके या फिर जरूरत के समय पर पैसों का इंतजाम कर सके तो आप हमारे दूसरे Articles को भी पढ़ सकते हो.