जहां पर कैसा रहे Sarkari Banks खाता खोलने का प्रक्रिया जितना जटिल बना रहे हैं वहां पर कई सारे Private Bank ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए घर बैठे ही खाता खोलने का सुविधा और खाता खोलने के बाद Online Video KYC और खाते में कई सारे सुविधा और लाभ देते हैं.
दोस्तों अगर आप भी घर बैठे एक Savings Account खोलना चाहते हो जिसमें आपको कोई भी पैसा maintain करना ना पड़े बिल्कुल 0 balance Account की तरह तो आपके लिए हम लेकर आए हैं Kotak Mahindra Bank के तरफ से Kotak 811 Zero Balance Saving Account जिसमें आपको कई सारे अनोखे सुविधाओं का लाभ मिलता है जो कि आप घर बैठ कर उठा सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं आप कैसे घर बैठकर Kotak 811 Zero Balance Saving Account खोल सकते, उसे खाते के फायदे, खाता खोलने में जरूर दस्तावेज और योग्यता के बारे में संपूर्ण रूप से दर्शाएंगे.
तो अगर आप भी एक 0 Balance Saving Account खोलना चाहते हो जिसमें आपको 3.5% तक का वार्षिक ब्याज दर देखने को मिले तो आप इस article को संपूर्ण रूप से पढ़िए जिसमें हमने आपको जानकारी देने के लिए संपूर्ण प्रयास किया है.
Table of Contents
Kotak Bank 811 Account Kya Hai ?
जैसा कि आपको पता होगा RBI ने Paytm payments Bank को बंद कर दिया है नए ग्राहक खोलने में लिए तो हर कोई अपना एक नया खाता खोलना चाहता है तो वर्तमान के समय में Digital banking क्या आगे बढ़ाने के समय पर Kotak bank ने अपना 811 Zero Balance Saving Account जारी किया है जिसके मदद से कई सारे लोग 0 सेविंग अकाउंट खाता खोल सकते हैं.
यह एक ऐसा अकाउंट है जिसमें आपको कोई भी पैसा रखना नहीं पड़ेगा और ना ही किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना पड़ेगा बल्कि इसके साथ आपको कई सारे जैसे की 100 से भी अधिक बैंकिंग सुविधा मिलता है जिसको इस्तेमाल करके आप रिचार्ज करने, बिल भरने, UPI ट्रांजेक्शन करने, क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना इत्यादि कार्य कर सकते हो.
आगे हमने आपके ऐसे घर बैठे ही Kotak Bank Zero Balance Account खोल सकते हो कम दस्तावेजों के अंदर और खाता खोलने पर आपको बैंक की तरफ से कौन से Welcome Kits मिलते हैं उनके बारे में भी बताया है जो कि आप खाता खोलने के 1 से 2 हफ्ते के अंदर आपको प्राप्त हो जाएंगे
कोटक बैंक में खाता खोलने के बाद आपको बैंक की तरफ से Account No, IFSC code, Customer Id को sms या फिर ईमेल के माध्यम से प्राप्त हो जाएंगे और आप घर बैठे ही इन सभी को अपने मोबाइल के द्वारा Kotak811 App से परिचरित कर पाएंगे.
Kotak Bank Savings Account Benefits
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक में Kotak 811 Zero Balance Saving Account खोलते हो तो आपको किन प्रकार के सुविधाओं का लाभ मिलता है जिसके बारे में हमने नीचे दर्शाया है जो कि आपको खाता खोलने के निर्णय लेने में सहायता करेगा.
Account Name | Kotak 811 Zero Balance Saving Account |
Account Type | Digital Saving Account |
Virtual/ Physical Debit Card | Available |
Physical Debit Card Charges/Fee | 199 per annum |
Debit card type | VISA debit card |
Passbook | No |
Interest Rate | 3.50% interest p.a. |
Account Use | Online Use, Kotak 811 app, Official Website |
Internet banking/Mobile Banking | Available |
Credit Card | Available, Credit Card for all basis Fixed Deposit |
Kotak Bank Mine Account Features in Hindi
यदि आप घर बैठे Kotak 811 Zero Balance Saving Account खोलना चाहते हो तो आपको किसी भी प्रकार का पैसा रखना नहीं पड़ता या फिर प्रोसेसिंग भी नहीं देना पड़ता है जो कि आपको किसी भी समय पर पैसे डालने और निकलने का सुविधा प्रदान करता है.
तो चलिए हैं अब जानते हैं इस खाते में मिलने वाले सारे फीचर्स बैंकिंग सुविधाओं का लाभ के बारे में.
Kotak Bank Savings Account Opening – Required Documents | Kotak Bank Savings Account Opening – Eligibility
अगर आप ऊपर दिए गए सारे सुविधाओं का लाभ उठा कर कोटक बैंक में अपना 0 balance Savings Account खोलना चाहते हो तो आपको बैंक के द्वारा पूछे जाने वाले सर दस्तावेज मौजूद होना चाहिए और बैंक के द्वारा जारी किया गया योग्यता को पूरा करना होगा इसके बारे में हमने निम्नलिखित किया है.
- Aadhar Card
- Pan Card
- Aadhar Linked Mobile No
- A selfie
- Pen and Paper Video KYC के लिए
तो चलिए आप जानते यदि आप Kotak Bank से 811 Zero Balance Account खोलना चाहते हो तो आपको निम्नलिखित योग्यता को पूरा करना होगा.
- आपका उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
- आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आपके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
- KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Opening Online 2024
ऊपर हमने Kotak Bank के द्वारा जारी किया गया Zero Balance Account के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान किए हैं जिसमें आपको कई सारे सुविधाओं का लाभ देखने को मिल जाते हैं बिना किसी खाते में पैसे रखे हुए हैं.
यदि अगर आप उन सारे लाभ का फायदा उठाना चाहते हैं और कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता खोलना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को अनुसरण करें जिसकी मदद से आप घर बैठे ही इस बैंक में खाता खोल सकते हैं Video KYC प्रक्रिया को संपूर्ण करके.
तो इसी तरीके से आपका Kotak bank Zero saving Account खोलना प्रक्रिया संपूर्ण हो गया है जिसके कुछ दिन बाद आपके पास बैंक के तरफ से Welcome Kit प्राप्त हो जाएगा जिसमें आपको Debit Card, Customer ID आदि प्राप्त हो जाएंगे आपके घर पर.
Top 5 Features Of Kotak811 Digital Savings Account
कोटक बैंक 0 balance खाता खोलते हैं, तो आपको कई प्रकार के सुविधाओं का लाभ मिलेगा इसके बारे में हमने नीचे दर्शाया है.
F&Q
Kotak 811 कैसा बैंक खाता है?
Kotak 811 एक 0 balance खाता है जिसमें आपको किसी भी प्रकार का न्यूनतम राशि रखना नहीं पड़ता है और इस खाते को आप घर बैठे या आवेदन कर सकते हो इसके बाद आपके घर पर Debit card और Welcome Kit भी प्राप्त हो जाएगा.
811 अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए?
811 अकाउंट एक Zero Balance Digital Account है जिसमें आपको किसी भी प्रकार का न्यूनतम राशि रखने का अनिवार्य नहीं है आप किसी भी समय पर इसमें पैसे रख सकते हैं और निकल भी सकते हैं जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ता है.
कोटक जीरो बैलेंस अकाउंट में कौन से सुविधा मिलते हैं ?
कोटक जीरो बैलेंस अकाउंट कई प्रकार के सुविधा देखने को मिलते हैं जैसे कि मुफ्त में Credit card मिलन, O balance Account, किसी भी जगह पर आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं, सभी प्रकार के बैंकिंग सुविधा मिलता है, 3.5% का वार्षिक ब्याज दर आदिका लाभ देखने को मिलता है
क्या इस खाते को खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?
जी हां अगर आप घर बैठे Kotak 811 Digital Zero Balance खाता खोलना चाहते हो तो आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है जिसके मदद से आप घर बैठेगी Video KYC के माध्यम से अपना खाता खोलने का प्रक्रिया को संपूर्ण कर सकते हैं.
Conclusion
Kotak Bank की तरफ से जारी किया गया जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में हमने संपूर्ण जानकारी दिया है जिसमें आप जान सकते हैं कि आप कैसे kotak mahindra bank zero balance account kaise khole और उसके साथ इसमें मिलने वाले सारे लाभ और सुविधाओं के बारे में विस्तारित रूप से दर्शाया है.
यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोलना चाहते हो तो बैंक आपको मुफ्त में क्रेडिट कार्ड देने का सुविधा भी प्रदान करता है जो कि आपको किसी भी बैंक में नहीं मिलता तो अगर आप इसमें खाता खोलना चाहते हो तो ऊपर हमने आपको Steps के माध्यम से संपूर्ण रूप से दर्शाया है कि आप कैसे खाता खोल सकते हैं.
अगर आपको कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा चाहिए या फिर क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके पैसे बचाना चाहते हो तो आप हमारे दूसरे Articles को भी पढ़ सकते हो जिसमें हमने इन सभी के बारे में विस्तारित रूप से दर्शाया है.