How to Apply Paytm HDFC Credit Card in 2024 – Paytm HDFC Card by Bankzcrypto

Paytm HDFC Bank Credit Card– अगर आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो और अपने मोबाइल पर Paytm का इस्तेमाल करते हो तो अब बड़ी आसानी से Paytm की मदद से HDFC Bank बैंक से एक अच्छा क्रेडिट कार्ड ले सकते हो.

शुरुआत करने के लिए Paytm HDFC BANK Credit Card सबसे अच्छा है क्योंकि यह बढ़िया आसानी से मिल जाता है और HDFC Bank भारत के सबसे अधिकतम Pin Code पर अपना Service देता है जिसकी मदद से अब बढ़िया आसानी से अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हो.

कोई भी क्रेडिट कर लेने के समय सबसे बड़ा Problem आता है Income Proof को लेकर क्योंकि हमारे पास सठीक इनकम प्रूफ नहीं होता है इसी समय पर, Paytm आपको अपना पहला क्रेडिट कर लेने में पूरा मदद करता है.

मैं अपना पहला क्रेडिट कार्ड Paytm की मदद से बिना कोई Income Proof दिए Paytm HDFC Select Credit Card लिया था जिसमें मुझे 2 लाख का लिमिट मिला है.

तो अगर आप भी लंबे समय से Paytm इस्तेमाल करते हो तो आप सबसे कम दस्तावेजों के अंदर एक अच्छा क्रेडिट कार्ड बना सकते हो जिसमें आपको कई सारे फायदे देखने को मिलेगा.

अपना पहला क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए, आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दर, लाभ और सभी चीजों के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को संपूर्ण रूप से पढ़िए और हम यहां आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए सारे उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड ले सकते हो अच्छा Benefit के साथ.

Apply Paytm HDFC Credit Card

Paytm Credit Card Full Details

Paytm कई सारे बैंकों के साथ मिलकर भिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड लागू कर रहा है जिसको आप Paytm पर इस्तेमाल करके कई सारे लाभ उठा सकते हैं जब भी आप Recharge, Ticket Booking, Shopping या फिर अन्य कोई खर्च करने पर.

Paytm में सबसे मशहूर Co-branded Credit Cards है Paytm SBI Credit Card और Paytm HDFC Credit Card जो की कई सारे Variant में आते हैं.

SBI Bank के क्रेडिट कार्ड ज्यादातर शहरों में ही Pin Code Serviceable है पर HDFC बैंक सबसे ज्यादा Offer देने के साथ सबसे ज्यादा Pin Code पर अपना क्रेडिट कार्ड देता है, मैं खुद एक छोटे से गांव में रहता हूं और मेरे घर पर बड़े आसानी से क्रेडिट कार्ड आ गया.

आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Paytm HDFC Bank के सारे क्रेडिट कार्ड के बारे में और उनके सारे लाभ और कितना Charges देना पड़ता है उन सभी के बारे में विस्तारित रूप से दर्शाएंगे ताकि आप कार्ड लेने से पहले सारी जानकारी ले पाए.

Paytm HDFC Bank Card Details

अगर आप लंबे समय से पेटीएम को इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरूर आपके Paytm App कोई भी HDFC या फिर SBI Bank की तरफ से Credit Card दिखाई दे रहा होगा. वह कार्ड एक Co-branded Credit Card है जो Paytm ने बैंकों के साथ मिलकर बनाया है और आपको सबसे अधिक लाभ पेटीएम पर ही खर्च करने पर देखने को मिलता है.

आपके इस्तेमाल के अनुसार आपके यहां पर कई प्रकार के Co-branded Card देखने को मिल जाते हैं तो चलिए बात करते हैं आपको कितने प्रकार के क्रेडिट कार्ड देखने को मिल जाते हैं.

  • Paytm HDFC Bank Credit Card
  • Paytm HDFC Bank Select Credit Card
  • Paytm HDFC Mobile Credit Card
  • Paytm HDFC Bank Business Credit Card
  • Paytm HDFC Bank Select Business Card

SBI Bank और पेटीएम ने मिलकर नीचे दिए गए कार्ड जारी किया है

  • Paytm SBI Credit Card
  • Paytm SBI Select Credit Card
  • Paytm SBI Select Business Credit Card

आज इस आर्टिकल में हम Paytm HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड के बारे में दर्शाएंगे जिसमें आपको कई सारे लाभ देखने को मिल जाते हैं इसके बारे में हमने नीचे दर्शाया है.

Paytm HDFC Bank क्रेडिट कार्ड बेनिफिट क्या हैं? | Paytm HDFC Bank Credit Card Benefits

  • 3% से लेकर 5% तक का कैशबैक पेटीएम के Mall, Moive और Paytm Mini App पर खर्च करने पर
  • Paytm मैं अन्य सभी जगह पर खर्च करने पर 2% तक का Cashback
  • पेटीएम के अलावा अन्य सभी जगह पर खर्च करने पर 1% तक का Unlimited Cashback
  • Joining Fees आपको Paytm Cash के रूप में Cashback मिल जाएगा.
  • पहले 90 दिन में 50 हजार खर्च करने पर Joining Fees माफ कर दिया जाता है.
  • हर 3 महीने में 50 हजार से ऊपर खर्च करने पर ₹500 का Gift Voucher
  • Welcome Benefit मैं आपको 1 साल का Paytm First Membership मुफ्त में मिलता है
  • Partner restaurants पर खाना खाने पर आपको 20% तक का छूट
  • साल में 8 बार मुफ्त Airport Lounges Visit.

तो यह भी कुछ लाभ अगर आपके पास Paytm HDFC Credit Card है या फिर आवेदन करते हो तो आपको यह सारे लाभ पाने का सुविधा मिलेगा

Quick Apply Online Paytm HDFC Bank Credit Card

तो चलिए अब जानते हैं कैसे आप बढ़िया आसानी से घर बैठे ही इस क्रेडिट कार्ड को आवेदन कर सकते हो जिसके लिए आपको कहीं पर जाना नहीं पड़ेगा और संपूर्ण Process पूरा कर सकते हो.

  • Paytm HDFC Credit Card आवेदन करने के लिए आपको अपने Paytm App पर Check करना होगा उसके बाद अगर आपको अपने App में दिखाई दे रहा है तो आप उसे Banner के ऊपर Click कर लीजिए.
  • अब आपके सामने उसे कार्ड के संपूर्ण Details दिखाने के साथ सबसे नीचे आपको Apply Now के ऊपर Click करना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना PAN Card और नाम डालकर Confirm के ऊपर Click करना होगा.
  • अब आपको अपना पता, क्या करते हो, और Aadhaar Card Number देकर OTP दर्ज करना होगा.
  • यह सब प्रक्रिया के बाद आपको Video KYC करना होगा जिसके साथ आपका Application दर्ज हो जाएगा.
  • अब कुछ दिनों के अंदर आपको Bank के Agent की तरफ से Call प्राप्त होगा जिसमें आपको दर्ज किए गए जानकारी को दोबारा बोलना होगा.

इसी तरीके से आप घर बैठे हैं अपने Paytm HDFC Credit Card आवेदन कर सकते हो और अपने कार्ड के आवेदन करने के बाद card Approve होने तक इंतजार करना होगा, कुछ दिन के बाद आपको बैंक के तरफ से आपके क्रेडिट कार्ड के बारे में SMS या फिर Email प्राप्त होगा.

Paytm HDFC Credit Card Eligibility Criteria

यदि आप लंबे समय से Paytm इस्तेमाल करते हो तो आपको बढ़िया आसानी से यह क्रेडिट कार्ड मिल सकता है अगर आप बैंक के द्वारा जारी किया गया संपूर्ण शर्तों का पालन करते हो तो जिनके बारे में हमने नीचे दर्शाया है.

  • आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आपका उम्र 18 से ऊपर 65 बरसों से नीचे होना चाहिए
  • आप Salaried या फिर Business man होना चाहिए
  • आपके पास Income Proof होना चाहिए
  • परिचय प्रमाण के लिए Identity और Address Proof होना चाहिए.

Paytm HDFC Credit Card Documents Required

तो चलिए जानते हैं आपके पास कौन से दस्तावेज होना चाहिए जिसके मदद से आप बड़ी आसानी से अपना Paytm HDFC Credit Card Application को घर बैठे ही पूरा कर सके. तो आपके पास नीचे दिए गए सारे दस्तावेज होना चाहिए.

  • Identity Proof
  • income proof
  • Address proof
  • Aadhaar card
  • PAN Card
  • ITR (अगर व्यापार करते हो तो)

Paytm Credit Card Limit कितनी हैं?

HDFC Bank अपने ग्राहकों को अच्छा Credit Limit देने में विश्वास रखता है जहां पर आपको 50 हजार से लेकर 2 लाख तक का Credit Limit मिलने का संभावना होता है.

Paytm HDFC Credit Card से कितना कैशबैक मिलता हैं?

अब तक Paytm HDFC Credit Card पर आपको कोई भी Cashback Limit देखने को नहीं मिलता है जिसका मतलब आप इस क्रेडिट कार्ड से सभी जगह पर खर्च करने पर Unlimited Cashback का सुविधा उठा सकते हो.

Conclusion

Paytm HDFC Credit Card लेने में बहुत आसानी होगी अगर आप लंबे समय से पेटीएम को इस्तेमाल कर रहे हो हर किसी काम में जैसे कि पैसे भेजना, Recharge या फिर Bill Paytment करना फिर अन्य सभी काम पर. आज हमने इस क्रेडिट कार्ड के बारे में संपूर्ण रूप से दर्शाया है की आपको इस कार्ड को आवेदन करने के बाद कौन से लाभ देखने को मिल जाएंगे.

आशा करते हैं ऊपर दिखाए गए तथ्य आपको इस कार्ड को लेने का निर्णय लेने में या फिर न लेने में सहायक होगा तो अगर आप भी क्रेडिट कार्ड को लेने में और उससे Cashback कमाने में रुचि रखते हो तो या फिर पैसे बचाना चाहते हो तो आप हमारे दूसरे पोस्ट भी पढ़ सकते हो जहां पर हम आप कैसे आसानी से लोन या फिर क्रेडिट कार्ड ले सकते हो उसके बारे में दर्शाते हैं.

Leave a Comment