PNB Home Loan Interest Rate – अपना खुद का घर हर किसी का सपना होता है और लोग दिन रात मेहनत करते हैं इस सपने को पूरा करने के लिए, तो अगर आप भी अपना सपनों का घर बनाना चाहते हो अपने शहर में, पर पैसों की परेशानी आपको यह सबसे रोक रही है तो आपकी सारी परेशानी का समाधान आ गया है.
तो घर बनाने के लिए या फिर घर की मरम्मत करने के लिए बहुत पैसों का खर्च होता है और इन खर्चों से उभरने के लिए बहुत सारे बैंक आजकल कम ब्याज पर आपकी मदद करने के लिए पूरी कोशिश करती है.
आज के पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप कैसे बड़ी आसानी से Punjab National Bank से बहुत ही कम ब्याज दर पर होम लोन की सुविधा ले सकते हो, आवेदन करने का प्रक्रिया, कितने समय सीमा के लिए मिलता है, सब कुछ के बारे में विस्तारित रूप से बात करेंगे.
तो अगर आप भी अपना सपना का घर बनाना चाहते हो या फिर घर का मारा मत करना चाहते हो इस तो इस आर्टिकल को संपूर्ण पढ़िए और अगर कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो हम उसको भी उत्तर देने के लिए नीचे प्रयास किए हैं.
Table of Contents
Home Loan Key Highlights | पीएनबी होम लोन की मुख्य विशेषताएं
पंजाब नेशनल बैंक भारत में Banking Sector में एक बहुत ही अहम भूमिका निभाती है जहां से आप बहुत प्रकार के Unsecured और Secured लोन ले सकते हो, जो की पूरी सुरक्षित होने के साथ आपके नया घर या फिर घर की सुधार करने के लिए पूरी सहायता करती है.
PNB मैं आपका ब्याज दर कम से कम रखने के साथ बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं, जो कि आपको रोजाना आर्थिक स्थिति की बिना कोई चिंता की है लोन का भुगतान कर सकते हो.
अगर आप घर खरीदना या फिर मर मत करना चाहते हो तो PNB का हाउसिंग लोन जो की एक Secured Loan है और उसका सिर्फ डाउन पेमेंट आपको भुगतान करना होगा, बाकी बची हुई राशि लैंडर Cover कर लेगा, नीचे हमने पूरा सूची प्रदान किया है जो आप Check कर सकते हो.
लोन का प्रकार | होम लोन (हाउसिंग लोन) |
लोन राशि | आवेदनकारी के योग्यता के मुताबिक |
लोन अवधि | 30 वर्ष तक |
ब्याज दर | Salaried – 8.60% P. A Self-employed – 8.65% P. A |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0.35% / न्यूनतम 2500 और अधिकतम 15000 |
PNB होम लोन की विशेषताएं और लाभ
अगर आप अपना घर बनाना चाहते हो और उसमें आपको पैसा की दिक्कत की सामना करना पड़ रहा है तो आप पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन ले सकते हो जिसके आपको बहुत लाभ मिलते हैं जो कि हमने नीचे दर्शाया है.
PNB सिर्फ नया घर बनाने के लिए लोन नहीं देता, बल्कि एक mortgage loan होने के खातिर विशेष रूप से घर की खरीद, निर्माण या फिर नवीकरण के लिए भी लोन प्रदान करता है.
लोन का भुगतान करना बहुत ही आसान है बिना कोई जटिल प्रक्रिया के यहां पर आपको 8.25%* प्रति वर्ष के ब्याज दर पर salaried persons को और 8.35%* प्रतिवर्ष के ब्याज दर पर self employed persons या फिर Business man को मिलता है.
घर के मूल्य का 90% तक का ऋण PNB हाउसिंग आपको प्रदान करेगा लेकिन बाकी 10% तक आपके Down Payment के रूप में PNB को पहले ही देना होगा, जिसका मतलब आपके घर पाने के लिए सिर्फ अन्य 10% के लिए पैसो की आवश्यकता होगी।
PNB हाउस लोन आपको 30 साल के लिए लोन प्रदान करता हैं जो की बहुत ही लंबा समय होता है और एक ग्राहक आसानी से काम मासिक भुगतान पर अपना लोन बैंक को चुका सकता है.
PNB हाउस लोन में केवल आपको ऋण राशि का 0.5% प्रोसेसिंग शुल्क चार्ज करता है जबकि दूसरे संगठन आपसे 1-2% चार्ज करते हैं.
हाउसिंग लोन का संपूर्ण लाभ उठाने के लिए बैंक ग्राहकों के जरूरत के लिए बहुत सारे सरोगेट प्रोग्राम के साथ आया हैं ताकि ग्राहक अपना मनचाहा घर बिना कोई तकलीफ के बना सके.
लोन के साथ आपको और आपके परिवार संपत्ति को एक बीमा सुविधा प्रदान किया जाता है ताकि किसी भी दुर्घटना के समय पर आपके परिवार के ऊपर बोझ ना पड़े.
तो यह थे कुछ अनोखे फायदे पंजाब नेशनल बैंक से Home Loan लेने का तो अगर आप भी अपना सपनों का घर बनाना चाहते हो या फिर पुराना घर की नवीकरण करना चाहते हो तो आप PNB से संपर्क कर सकते हो या फिर Online आवेदन कर सकते हो.
Home Loan in Pnb Interest Rate – Current Housing Loan Interest Rate in PNB
चाहे आप Salaried हो या Self employed, PNB हाउसिंग लोन सबको कम ब्याज दर पर ऋण देने के लिए 30 वर्षो से अधिक समय से जाना जाता है, और एक National Bank होने के खातिर लोगों को बैंक के ऊपर पूरा भरोसा भी है.
तो अगर आप भी अपना सपनों का घर बनाना चाहते हो कम ब्याज दर पर लंबे समय के लिए ऋण लेना चाहते हो, तो आप बेझिझक होकर PNB हाउसिंग लोन के लिए आवेदन कर सकते हो और नीचे हमने पूरा सूची बनाया है ब्याज दर का जो आप देख सकते हो.
कोई भी लोन लेने से पहले आपका Cibil Score देखा जाता है, और अगर आप काफी दिनों से एक अच्छा Cibil Score बना कर रखे हो तो आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर किसी भी प्रकार का लोन मिल सकता है.
PNB हाउसिंग लोन दो प्रकार के हैं जहां पर एक में आपको 35 लाख तक का लोन राशि दिया जाता है और दूसरे में आपको 35 लाख से ज्यादा का लोन राशि दिया जाता है जिनका ब्याज दर अलग-अलग होता है Credit Score के मुताबिक.
Home Loan Interest Rate for Amounts up to 35 Lakh
आपके सपनों का घर बनाने के लिए PNB Housing मार्केट से सबसे कम ब्याज दर पर ग्राहकों को लोन प्रदान करता है, ताकि आप बड़ी आसानी से लंबे समय लेकर लोन का भुगतान कर पाए.
अगर आप का एक अच्छा सिविल स्कोर है और आप एक Salaried Person हो तो आपके लिए 8.75%* और अगर आप Self employed या फिर Business Man हो तो आपके लिए 8.80%* से शुरू होता है जो कि आप नीचे दिए गए सूची से देख सकते हो
Credit Score | Salaried | Self – employed/ Businessman (SENP) |
---|---|---|
>=825 | 8.75% to 9.25% | 8.9% to 9.3% |
>800 to 825 | 9.10% to 9.25% | 9.65% to 9.4% |
>775 to 799 | 9.10% to 9.6% | 9.65% to 10.15% |
>750 to <=775 | 9.25% to 9.75% | 9.80% to 10.30% |
> 725 to < =750 | 9.55% to 10.05% | 10.25% to 10.75% |
> 700 to <= 725 | 9.85% to 10.35% | 10.55% to 11.05% |
> 650 to <= 700 | 10.25% to 10.75% | 10.75% to 11.25% |
upto 650 | 10.25% to 10.75% | 10.75% to 11.25% |
NTC Cibil >=170 | 10.25% to 10.75% | 10.75% to 11.25% |
NTC Cibil <170 | 10.15% to 10.65% | 10.75% to 11.25% |
2) Home Loan Interest Rate for Amounts Above 35 Lakh
अगर आपके घर बना ली के लिए एक बडी लोन राशि की जरूरत है, तो यहां पर आपको अन्य प्रकार के ब्याज दर देखने को मिलेंगे PNB हाउसिंग लोन पर.
नीचे हमने 35 लाख से ऊपर लोन राशि का संपूर्ण ब्याज दर का विवरण प्रदान किया है जो आप देख सकते हो अपने योग्यता के अनुसार.
Credit Score | Salaried | Self – employed (Businessman) |
---|---|---|
>=825 | 8.75% to 9.25% | 8.8% to 9.3% |
>800 to 825 | 8.75% to 9.25% | 8.90% to 9.40% |
>775 to 799 | 9.20% to 9.70% | 9.80% to 10.30% |
>750 to <=775 | 9.35% to 9.85% | 10.15% to 10.65% |
> 725 to < =750 | 9.70% to 10.20% | 10.30% to 10.80% |
> 700 to <= 725 | 10.05% to 10.55% | 10.75% to 11.25% |
> 650 to <= 700 | 10.45% to 10.95% | 10.95% to 11.45% |
upto 650 | 10.45% to 10.95% | 10.95% to 11.45% |
NTC Cibil >=170 | 10.45% to 10.95% | 10.95% to 11.45% |
NTC Cibil <170 | 10.35% to 10.85% | 10.85% to 11.35% |
2024 में PNB होम लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया
ऊपर हमने PNB होम लोन के फायदे और ब्याज दर के बारे में लिखा है, और हम आशा करते हैं कि आप सब कुछ अच्छे से समझ गए होंगे, तो चलिए अब आलोचना करते हैं PNB होम लोन के लिए संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया जो कि आपको फॉर्म भरने से लेकर ग्राहक सेवा से कॉल प्राप्त करने में सहायता करेगा.
तो इसी तरीके से आप घर बैठे ही होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं PNB हाउसिंग लोन वेबसाइट पर जाकर इसके बाद आपको बैंक से कॉल आएगा सारी जानकारी देने के लिए.
PNB होम लोन के लिए पात्रता मापदंड – Eligibility Criteria
अगर आपको होम लोन की जरूरत है तो PNB होम लोन सभी श्रेणी के लोगों को मिलता है जैसे की Self Employed/Business Owners या फिर Salaried, लेकिन उसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट या फिर बैंक के मुताबिक मांग होना चाहिए.
Self Employed/Business Owners के लिए होम लोन Eligibility Criteria
अगर आप एक Professional Self-Employee हो जैसे की डॉक्टर, इंजीनियर, CA, या फिर कोई भी बिजनेस करते हो तो आप आप नीचे दिए गए योग्यता को देख सकते हो, जिसको देखकर आपकी लोन राशि स्थिर किया जाएगा.
Salaried Applicant के लिए होम लोन पात्रता मानदंड
अगर आप किसी भी सरकारी दफ्तर या फिर Private Company में काम करते हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए मानदंड लागू होता है जो कि चेक आप Check कर सकते हो और अपने जरूरत के अनुसार लोन ले सकते हो.
भारतीय नागरिक होने के साथ-साथ आपका आयु कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए और, संपूर्ण लोन भुगतान के समय पर आप 70 साल से ऊपर नहीं होना चाहिए
PNB होम लोन के प्रकार | Types of Home Loan in PNB
PNB होम लोन के अंदर बहुत प्रकार के Housing Loans Salaried और Self-employed दोनों लोगों को मिलता है जो कि बैंक से पैसे लेकर 30 वर्ष के लंबे समय तक आसान मासिक भुगतान करके सुझा सकते हैं, तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना रुपए और कितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं.
पंजाब बैंक में मुख्ता 5 प्रकार के Home Loan देखने को मिलता है, जो कि आप नीचे देख सकते हो
- घर खरीदने के लिए लोन
- घर खरीदने के लिए लोन
- घर बनाने के लिए लोन
- घर के प्लॉट के लिए लोन
- होम एक्सटेंशन लोन
- घर की मरम्मत के लिए लोन
तो आपका इन ऊपर दिए गए किसी भी लोन का जरूरत हो तो आप भेजी जग PNB होम लोन में आवेदन कर सकते हो, अगर आपका दस्तावेज और Cibil Score सब ठीक होगा तो आपको बड़ी आसानी से लोन मिल जाएगा.
होम लोन कस्टमर केयर
अगर आपके मन में कोई भी या फिर किसी भी प्रकार का प्रश्न या फिर समस्या है होम लोन से संबंधित तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर या फिर Email Id पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हो.
- टोल फ्री नं.- 1800 180 2222, 1800 103 2222
- लैंडलाइन :011-28044907
- टोल नंबर 0120-2490000
- ईमेल आईडी: care@pnb.co.in
FAQs
तो चलिए जानते हैं PNB होम लोन से जुड़े पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा प्रश्न और उनके उत्तर और हम आशा करते हैं आपका प्रश्न भी इनमें से आ सकता है, अगर फिर भी आपका कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप नीचे कमेंट में हमें पूछ सकते हो.
होम लोन की ब्याज़ दर क्या है?
अब कोई भी लोन लीजिए आपको उसके लिए ब्याज भरना पड़ता है ठीक इसी तरह होम लोन आपके द्वारा उधार ली गई पूरी राशि पर ब्याज का मूल्य होता है.
क्या मैं दो होम लोन ले सकता हूं?
बिल्कुल आप 2 से भी ज्यादा होम लोन ले सकते हो अगर आपका Credit Score सही है तो वरना एक साथ में एक बैंक से दो होम लोन लेना मुश्किल होता है.
क्या पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस पूरे भारत में उपलब्ध है?
हां PNB हाउसिंग लोन फाइनेंस पूरा भारत के सभी शहरों में उपलब्ध है.
PNB Home Loan interest rate for govt employees कितनी हैं?
अगर आप Sarkari Naukri करते हो तो आप बड़ी आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जहां पर आपको सबसे कम ब्याज दर पर जैसे की 8.65% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर लोन मिल सकता है, अगर आपकी Salary Account इस बैंक में होगी, तो आपकोसबसे दस्तावेजों पर लोन का Approval मिल जाएगा.
Conclusion
जैसा कि हमने पहले भी बात किया था पंजाब नेशनल बैंक बहुत सारे सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करती है घर बनाने या फिर घर की बरामद करने के लिए, ऊपर हमने होम Loan के बारे में पूरे विस्तार रूप से बात किए हैं ब्याज दर से लेकर संपूर्ण पैसों का भुगतान करने तक.
तो अगर आप भी अपना सपनों का घर बनाना चाहते हो तो आप पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हो जो की बहुत ही Safe और Secure होता है.
अगर आपको किसी और बैंक के होम लोन,, क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन के बारे में जानकारी लेना चाहते हो तो आप इस Website के अलग Posts को भी पढ़ सकते हो जहां पर हम इस बारे में विस्तारित रूप से बात किए हैं.