10+ Best HDFC Lifetime Free Credit Cards :-Benefits & Apply (All Review)

HDFC Lifetime Free Credit Card – HDFC बैंक भारत में सबसे बड़े बैंकों में से एक है जहां पर आपको सभी प्रकार का सुविधा मिलता है बिना कोई लंबे समय का इंतजार करते हुए, आप चाहे तो बड़ी आसानी से किसी भी प्रकार का लोन या फिर क्रेडिट कार्ड बैंक से आसानी से आवेदन कर सकते हैं मांगे गए दस्तावेजों के अंदर.

HDFC बैंक अपने ग्राहकों को या फिर दूसरे लोगों को बड़ी आसानी से अपना सबसे बेहतरीन Lifetime Free क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं जिसके मदद से आप कई तरीके का सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

बिना प्रकार के ग्राहक और उनके खर्चों के अनुसार HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड आपको Cashback, Entertainment, Petrol, Food, Hotel Tickets, Travel आदि के ऊपर कार्ड बनाया है जिसको आप अपने जरूरत के हिसाब पर ले सकते हो.

आज इस आर्टिकल में हम HDFC बैंक के द्वारा जारी किया गया सबसे शानदार और बेहतरीन Lifetime Free Credit Cards के बारे में संपूर्ण विवरण प्रदान करेंगे तो आपकी आप उन सारे कार्ड को लेकर बहुत सारे Cashback, Discount और Saving का लाभ उठा सके.

RBI ने अपने सभी बैंक और NBFC को अपने क्रेडिट कार्ड में एक या फिर उससे अधिक Life time Free Card रखने को बोला है जो कि आमतौर पर बैंक Pre-Approve अपने ग्राहकों को सबसे पहले देते हैं.

आज HDFC bank के द्वारा मिलने वाले सबसे बेहतरीन और लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देंगे जिम आपको कोई भी Annual Fees नहीं भरना पड़ेगा और आप सबसे ज्यादा Cashback का लाभ उठा सकेंगे.

यहां हम आपको वह सारे Tips देंगे जिसको आप अनुसरण करके अपना कार्ड को कैसे Lifetime Free कर सकते हैं उसके बारे में भी दर्शाएंगे.

कैसे कार्ड को आवेदन करना है, क्या-क्या दस्तावेज लगते हैं, और कितने समय के अंदर कार्ड बनकर आपके घर पर मिलेगा उन सभी चीजों के बारे में आज हमने विस्तृत रूप से इस पोस्ट में दर्शाया है.

Best HDFC Lifetime Free Credit Cards

HDFC Bank Lifetime Free Credit Card Review in 2024

भारत में सबसे मिलने वाले बेहतरीन क्रेडिट कार्ड में से HDFC Bank कभी कुछ शानदार क्रेडिट कार्ड है जो कि आपके पास होना ही चाहिए अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से अच्छा Cashback और Reward का लाभ संपूर्ण रूप से उठा सके.

कुछ दिन पहले RBI ने HDFC के Credit Card पर निर्देशित समय तक स्थगित रखने के लिए आदेश दिया था जिसके लिए बैंक के बहुत सारे ग्राहक दूसरे बैंक के कार्ड ले रहे थे और HDFC अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को को रहा था.

लेकिन कुछ टाइम पहले ही आरबीआई ने उनादिष्ट समय का स्थगित को हटाया है और दोबारा HDFC ने अपना क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है बड़ी ही तेजी से.

तो अगर पहले आपका HDFC बैंक में क्रेडिट कार्ड नहीं बन रहा था तो आप अभी उसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो कि अभी सबसे ज्यादा लोगों को कार्ड दे रहा है सबसे कम दस्तावेजों के अंदर.

अगर आपके पास कोई भी HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है और उसमें आप Annual & Joining Fees भर दिए हैं तो उसको आप वापस ले सकते हैं.

Customer Care पर बात करने के बाद आपको पूरी Joining Fee का संपूर्ण राशि Gift Voucher के रूप में दिया जाता है अपने कस्टमर को आकर्षित करने के लिए.

तो अगर आप भी Annual Fees भरते हो तो Customer Care पर बात करके अपना Fees को माफ करवा सकते हो.

HDFC All Credit Card Details in 2024 | Best HDFC Credit Cards in 2024

HDFC Bank कई तरीके का क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को जारी करते हैं जो कि आप अपने खर्च के अनुसार या फिर जरूरत के अनुसार ले सकते हो.

वैसे भी अगर आपके पास कोई भी Lifetime Free Credit Card हो तो जरूर के समय पर आपको पैसा के लिए को किसी भी प्रकार का लोन या फिर किसी से उधार मांगना नहीं पड़ेगा, आप बड़ी आसानी से अपने कार्ड के पैसे को इस्तेमाल करके 45 दिन के अंदर बिना कोई ब्याज दिए पैसों का भुगतान कर सकते हैं.

HDFC Back कई तरीके का क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं लेकिन हमने नीचे हमने दर्शाया है एचडीएफसी बैंक के सारे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड जिसमें आपको बहुत सारे Cashback और Value मिलता है.

तो चलिए जानते हैं विस्तारित रूप से HDFC Bank सबसे बेहतरीन Credit Cards के बारे में

जरूरी सूचना – भारत में मिलने वाले कुछ गिने चुने Credit Card के अलावा ज्यादातर Lifetime Free Credit Card पर अधिकतम Cashback या फिर Reward नहीं मिलता, तो आप सबसे पहले कोई Chargeable Card ले लीजिए और उसको इस्तेमाल करने के कुछ महीने बाद Customer Care से बात करके अपना Joining Fees और Annual Fees माफ करवा सकते हो.

कई सारे बैंक कुछ रकम खर्च करने के बाद कार्ड की Annual Fees भी माफ कर देता है जिसके मदद से आपका कार्ड पर आपको सबसे ज्यादा ऑफर देखने को मिलता है और इस्तेमाल और खर्च करने के बदले आपके कार्ड का Annual Fees हट जाता है जो कि आपका कार्ड को LTF या फिर Non Chargeable Card बना देता है.

Credit CardAnnual FeeWelcome Benefit / First-Year Fee WaiverRenewal Fee Waiver Condition (spends required within 12 months)
HDFC Business Moneyback Credit cardRs. 500+Tax/LTFGet a gift voucher worth Rs. 500Rs. 50,000
Tata Neu Plus Credit Card (Best)Rs. 1499+Tax/LTF1500 Neu CoinRs. 1 lakhs
Tata Neu Infinity Credit Card (Best)Rs. 499+Tax/LTF500 Neu CoinRs. 3 lakhs
HDFC Millennia Credit Card (Best)Rs. 1,000+Tax/LTF%5 Cashback on Top WebsitesRs. 1 lakhs
Shoppers Stop HDFC Credit CardNilNANA
HDFC Regalia Credit CardRs. 2500+TaxGet a gift voucher worth Rs. 2,500Rs. 3 lakhs
HDFC Business Regalia Credit CardRs. 2500+TaxGet a gift voucher worth Rs. 2,500Rs. 3 lakhs
HDFC Diners Club Privilege Credit CardRs. 2500+TaxGet a gift voucher worth Rs. 2,500Rs. 3 lakhs
HDFC Millennia Credit CardRs. 1,000+TaxGet a gift voucher worth Rs. 1000Rs. 1 lakhs
HDFC Bank Platinum Times Credit CardRs. 1,000+TaxGet a gift voucher worth Rs. 1000Rs. 2.5 lakhs
HDFC Indigo 6E Rewards XL Credit CardRs. 1500+TaxGet a gift voucher worth Rs. 1500NA
HDFC Indigo 6E Rewards Credit CardRs. 500+TaxGet a gift voucher worth Rs. 500NA
HDFC Bank Titanium Times Credit CardRs. 500+TaxGet a gift voucher worth Rs. 500Rs. 1.5 lakhs
HDFC Bank Moneyback Plus Credit CardRs. 500+TaxGet a gift voucher worth Rs. 500Rs. 50,000
HDFC Freedom Credit CardRs. 500+TaxGet a gift voucher worth Rs. 500Rs. 50,000
Indian Oil HDFC Bank Credit CardRs. 500+TaxGet a gift voucher worth Rs. 500Rs. 50,000
Flipkart Wholesale HDFC bank Credit CardRs. 499 (no first-year fee)
NA
Rs. 3 lakhs
HDFC CSC Small Business Moneyback CardRs. 250+TaxGet a gift voucher worth Rs. 250Rs. 25,000
INFINIA Credit Card Metal Edition In IndiaRs. 12,500+TaxYour first-year fee will be waived if you spend up to Rs.3 lakh in the first 90 days.Rs. 10 lakhs
HDFC Diners Club Black Credit CardRs. 10,000+TaxYour first-year fee will be waived if you spend up to Rs.1.5 lakh in the first 90 days.Rs. 5 lakhs

LTF- Lifetime Free जिसमें आपको कोई भी Charge देना नहीं पड़ेगा और HDFC Bank मुख्यतः HDFC Moneyback Credit card और HDFC Millennia Credit Card देता है LTF के रूप में.

और अगर आवेदन करने के समय Tata Neu Plus Credit Card या फिर Tata Neu Infinity Credit Card आपको LTF दिखाएगा तो यह आपको Lifetime Free के रूप में मिल जाएगा.

ऊपर दिए गए कार्ड में से HDFC Millennia Credit Card और Tata Neu का दोनों क्रेडिट कार्ड बहुत ही बेहतरीन ऑफर के साथ Rupay नेटवर्क पर मिलता है जिसको इस्तेमाल करके आप UPI Transaction भी कर सकते हो जो कि इस कार्ड की सबसे बड़ी विशेषताएं हैं.

तो चलिए अब जानते हैं ऊपर दिए गए सारे क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तारित रूप से जहां पर हम बताएंगे कितना Charges लगता है, क्या-क्या Benefits है और कौन आवेदन कर सकते हैं ताकि आप निश्चिंत होकर कार्ड के लिए आवेदन करें और आपके Cibil Score ठीक रहे.

HDFC Bank MoneyBack Plus Credit Card (LTF) (Best For Beginners)

HDFC Bank MoneyBack का बहुत रूप का क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं जो की Credit Card Journey की शुरुआत के लिए सबसे अच्छा माना जाता है और LTF फिर मिल जाता है.

बैंक MoneyBack का कई रूप जैसे की Business MoneyBack, CSC Small Business Moneyback Card, Moneyback, Moneyback Plus देता है जिसमें समान तरीके का लाभ देखने को मिलता है.

अगर यह कार्ड आपको 500 रुपये Joining Fees और Annual Fee पर मिलता है तो आपको अच्छा Reward Point Value और गिफ्ट वाउचर भी मिलता है.

  • इन क्रेडिट कार्ड में हर 3 महीने में 50000 का खर्च करने पर आपको ₹500 का गिफ्ट वाउचर प्राप्त होता है और 2X से लेकर 5X तक का Reward देखने को मिलता है.
  • सारे क्रेडिट कार्ड की तरह आप यहां पर EMI भी कर सकते हैं और 150 रुपये के खर्चे पर 2 Cashpoint मिलता है.
  • तो अगर आप अपनी पहले क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो या फिर HDFC मैं कोई भी अकाउंट है तो यह क्रेडिट कार्ड आपको Pre-approve के रूप में मिलता है.
  • इसको लेने के लिए आपका ₹20,000 या फिर इससे ऊपर का महीने का Salary या फिर 6 लाख का ITR होना चाहिए
  • Fuel से जुड़ी खरीद पर 1% फ्यूल सरचार्ज Discount।
Joining Fee & Renewal Fee₹500/- + Applicable Taxes
Best Suited ForShopping
Interest Rates3.6% p.m. or 43.2% p.a.
Foreign Currency Markup3.5% of the total transaction amount + taxes
Add-on Card FeeNil
HDFC Millennia Credit Card

HDFC Bank के सबसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड मैसेज यह है जिसमें आपको online shopping या फिर खर्च करने पर बहुत सारे Cashback मिलता है जिससे आप पैसा बचा सकते हो.

  • आपको %5 तक का कैशबैक Amazon, Flipkart, Zomato, Uber, BookMyShow, Cult.fit, Myntra, Sony LIV, Swiggy और भी कई सारे लोकप्रिय वेबसाइट पर यह सुविधा उठाने का लाभ मिल जाएगा.
  • 1% cashback अन्य सभी प्रकार के खर्चो के लिए मिल जाएगा
  • अगर आप हर 3 महीने में एक लाख से ज्यादा रकम खर्च करते हैं तो आपको ₹1000 का गिफ्ट वाउचर मिलेगा.
  • Swiggy dineout के जरिए आप पार्टनर places पर 20% तक की बचत कर सकते हैं।
  • सभी पेट्रोल स्टेशनों पर फ्यूल चार्ज में 1% का Discount।

यह सारे कुछ लाभ इस HDFC Millennia Credit Card को अन्य कार्ड से भिन्न बनाते हैं.

यह कार्ड आपको ₹1,000/ Annual Fees देकर मिलता है और कभी-कभी बैंक के द्वारा यह कार्ड आपको Lifetime Free के रूप में भी मिलता है.

अगर आपको Chargeable Card मिला है तो आप Customer Care से बात करके इस कार्ड को LTF भी बना सकते हो, जो कि इस कार्ड को मेरा एक मनपसंद क्रेडिट कार्ड बनाता है.

Tata Neu Plus & Infinity Credit Card

HDFC Bank मैं बहुत सारे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है और यह TATA Neu Card उनमें से एक है जो की मेरा भी मनपसंद और मैं खुद इसको इस्तेमाल करता हूं.

यह क्रेडिट कार्ड TATA Group और HDFC Bank मिलकर बनाए हैं एक Co-branded Card जो की सबसे ज्यादा Cashback दे रहा है अन्य क्रेडिट कार्ड के तुलना में.

  • यह कार्ड Rupay और Visa नेटवर्क पर मिलता है जिसको आप UPI Transaction पर भी इस्तेमाल कर सकते हो.
  • इस क्रेडिट कार्ड को भारत में इस साल No 1 Credit Card Of The Year का खिताब से मिला है इसके अनेक फायदे के कारण.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको UPI मैं पैसे खर्च करने पर 1% से लेकर 1.5% तक कैशबैक मिलता है.
  • TATA Neu पर किसी भी खरीद करने पर आपको 7 से लेकर 10% का कैशबैक देखने को मिलता है
  • TATA अलावा किसी और जगह क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको 1% से लेकर 1.5% तक का कैशबैक मिलता है.
  • यह कार्ड 2 Variants में मिलता है जो की है “Plus” और “Infinity”.

यह कार्ड आपको ₹500 Joining Fees TATA Neu Plus और ₹1500 Infinity Card के लिए लेते हैं, पर अभी बिना कोई Joining Fees पर मिल रहा है और किसी-किसी को LTF भी मिल रहा है.

तो अगर आपको क्रेडिट कार्ड पर Shopping या फिर ऑनलाइन पैसे खर्च करते हो तो यह कार्ड आपके पास जरूर होना चाहिए अगर आप सबसे ज्यादा Cashback का लाभ उठाना चाहते हैं तो.

Joining Fee & Renewal FeeRs.1,499/- + GST (Tata Neu Infinity)
Rs. ₹499/- + GST (Tata Neu Plus)
Best Suited ForShopping
Interest Rates3.49% p.m. or 41.88% p.a.
Foreign Currency Markup2% of the total transaction amount + taxes
Add-on Card FeeNil
Indian Oil HDFC Bank Credit Card

HDFC Card अपने भिन्न ग्रहण के लिए विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड लागू किए हैं जिनमें से Indian Oil HDFC Bank Credit Card एक है जो कि आप नाम पढ़ कर ही पता लगा सकते हैं यह कार्ड तेल भरने पर सबसे ज्यादा Reward देता है.

यह एक Co-branded Credit Card जो की Indian Oil के साथ मिलकर बनाया गया है. तो अगर आप अपने गाड़ी पर को किसी भी प्रकार का तेल भरने में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करते हैं तो यह कार्ड आपके पैसे बचाने में मदद करेगा.

  • इस कार्ड पर आपको साल का 50 लीटर तक का फ्यूल फ्री में मिल जाएगा
  • किसी भी Indian Oil पेट्रोल पंप पर तेल भरने से आपको 5% का Fuel Points मिलेगा
  • तेल भरने के अलावा अगर आप Groceries और Bill Payments करते हो तो वहां पर भी आपको 5% का Fuel Point मिलेगा.
  • इसके अलावा अन्य सभी जगह पर पैसे खर्च करने पर 1 Fuel Point 150 रुपए खर्च करने पर मिलेगा
  • आप एक महीने में सबसे ज्यादा 350 Fuel Point तक का लाभ उठा सकते हैं.

इस कार्ड को लेने के लिए आपका महीने का 10000 या फिर उससे ऊपर का इनकम होना चाहिए और अगर आपके पास वार्षिक 6 लाख या फिर उससे ऊपर का ITR है तो आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो.

अगर आपका तेल बनने पर बहुत पैसे खर्च होते हैं तो आप इस कार्ड को Rs. 500/ का Annual Fees देकर ले सकते हो जो कि आपका तेल भरने पर पैसे बचाने में मदद करेगा किसी भी Indian Oil पेट्रोल पंप पर.

शुरुआत करने के लिए यह एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है HDFC Bank के तरफ से जो कि आपको सबसे कम दस्तावेजों के अंदर और सबसे कम इनकम प्रूफ के साथ मिल जाएगा, जो की बैंक सबसे ज्यादा Approval देता है.

HDFC Regalia Credit Card

बैंक की तरफ से मिलने वाले सारे क्रेडिट कार्ड में से HDFC Regalia Credit Card एक बहुत ही ज्यादा Popular कार्ड है जो की Lifestyle, Travel, Shopping और dinner पर लाभ उठाने के लिए बनाया गया है.

यह कार्ड मुख्ता Premium Category में आता है जो कि इसको एक Luxury Credit card बनता है. अगर आपका सबसे ज्यादा Travel पर पैसे खर्च होता है या फिर आप अलग-अलग घूम देश में घूमना पसंद करते हो तो आपके लिए यह कार्ड एक बेहतरीन Option है.

  • 5 लाख या फिर उससे अधिक खर्च करने पर आपको 10000 का रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है.
  • 8 लाख रुपये 1 वर्ष में खर्च करते हैं, तो आपको 5,000 रिवार्ड्स पॉइंट मिलते हैं.
  • 150 रुपये खर्च करें और 4 रिवॉर्ड पॉइंट पाएं।
  • इस कार्ड में आपको lounge का उपयोग और Priority pass की Membership प्रदान करता हैं।
  • खर्च करने के आधार पर आपको 3 महीने में 2 एयरपोर्ट लाउंज मुफ्त में मिलता है.
  • अगर आपका इनकम 1 लाख से ज्यादा है या फिर 12 लाख का ITR है तो आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो.

इस कार्ड को अप्प 2500 Joining/ Renewal Membership Fee देकर ले सकते हो जो की एक अच्छा क्रेडिट कार्ड है Travel करने बाले लोगो के लिए सबसे अच्छा लाभ दायक है.

INFINIA Credit Card Metal Edition In India

HDFC Bank के द्वारा मिलने वाला यह एक Metal Credit Card हे जोकि बैंक अपने सबसे अमीर ग्राहकों को प्रदान करते हैं. यह कार्ड संपूर्ण रूप से Metal के धातु पर बना हुआ है जो की बैंक अपने HNI (High Net-Worth Individuals) को देता है.

  • यह क्रेडिट कार्ड Invite Only कार्ड है जो कि सिर्फ बैंक अपने चुनिंदा अमीर कस्टमर को देता है जिसमें कई सारे Laxurious Benefits का लाभ मिलता है.
  • एक Super Luxurious Card होने के खातिर यह कार्ड अमीर लोगों में बहुत ही Popular है.
  • इसमें आपको क्लब मैरियट Membership पहले साल के लिए Free है और Asia- Pacific region में भोजन और आवास पर आपको 20% तक का Discount मिलता है।
  • Unlimited Free Rounds भारत में TOP Courses और दुनिया के सबसे बेहतरीन Courses में गल्फ का मजा लेने के लिए.
  • 1,000 से अधिक Airports के लाउंज में Free प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं प्रायोरिटी पास क्या मदद से.
  • 400 से ₹100000 तक के बीच में तेल भरवाने में 1% का fuel charges माफ किया जाता है.
  • मुफ्त में 1 साल के लिए Club Marriott Membership मिलता है.

यह कार्ड सबसे ज्यादा Travel & Dining के लिए बनाया गया है और अगर आप सबसे ज्यादा देश या विदेश में Travel करते हो तो आप इस कार्ड का सबसे ज्यादा लाभ उठा सकते हो.

इस कार्ड को लेने के लिए आपको बैंक के साथ अच्छा संपर्क रखना होगा और अपने खाते पर अच्छा पैसों का लेनदेन करना पड़ेगा उसके बाद ही बैंक आपको इस कार्ड के लिए Invite करेगा.

Joining Fee & Renewal FeeRs. 12,500 + applicable taxes
Best Suited ForTravel & Dining
Reward Points5 Reward Points for every ₹ 150 spent
Interest Rates1.99% p.m. or 23.8% p.a.
Foreign Currency Markup2% of the total transaction amount + taxes
Add-on Card FeeNil
HDFC Bank Lifetime Free Credit Card Apply

अन्य क्रेडिट कार्ड की ऑफर क्या HDFC बैंक में क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको सिर्फ 3 Steps Follow करना पड़ेगा और उसके बाद आप जान सकते हो आप कौन-कौन से क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य हो.

तो चलिए अब जानते हैं HDFC लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने कहां संपूर्ण प्रक्रिया जो कि आप नीचे देख कर Follow कर सकते हो.

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना है –
  • उसके बाद वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और पैन कार्ड देना पड़ेगा
  • अब प्राप्त किए गए OTP को दर्ज करना पड़ेगा.
  • अब अपना Address और Income के बारे में जानकारी प्रदान करिए
  • उसके बाद आपको योग्यता के अनुसार आपको सबसे बेहतरीन Credit Cards का ऑफर मिलेगा.
  • अब आप अपने पसंदीदा कार्ड को चुनकर KYC करके कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

तो यह था संपूर्ण प्रक्रिया HDFC Bank में क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए, अगर आप किसी दूसरा HDFC Bank का Co Branded Credit Card लेना चाहते हैं जैसे की Paytm HDFC, HDFC TATA Neu, HDFC Swigge या फिर अन्य कोई भी कार्ड तो इसके लिए उन App में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.

कुछ जगह पर आपको Income Proof नहीं मांगता है सिर्फ आपके Cibil Score के ऊपर आपको कार्ड मिल जाता है जो की LTF होने के साथ आपको कई सारे लाभ प्रदान करते हैं.

HDFC Bank Lifetime Free Credit Card Benefits

अब चलिए जानते हैं HDFC बैंक के वह सारे Lifetime Free Credit Card के Benefits जो आपके लेने पर आपको प्रदान किया जाता है.

कार्ड फ्री होने के बाद भी आपको कई सारे Special benefits प्रदान किया जाता है जो की शानदार होने के साथ आपको कई सारे लाभ उठाने का मौका देते हैं.

  • आपको शानदार Reward Rate, Free Lounge और 45 दिन तक का बिना ब्याज के पैसा मिलता है जो की सबसे बड़ा लाभ है एक LTF क्रेडिट कार्ड में.
  • HDFC केक के LTF क्रेडिट कार्ड में आपको 5% तक का कैशबैक मिलता है ऑनलाइन पैसे खर्च करने पर.
  • आपको Shopping और भुगतान पर Reward Points मिलेंगे, जिन्हें बाद में गिफ्ट वाउचर , products and services में रिडीम किया जा सकता है।
  • कोई भी आपको Joining Fee or Annual Fee नहीं देना पड़ता है.
  • LTF कार्ड लेकर आप अपना Credit Score बना सकते हैं.

तो यह थे सारे बेहतरीन लाभ जो कि आप को एक LTF क्रेडिट कार्ड पर देखने को मिलता है और HDFC भारत में एक जाना माना बैंक होने के नाते यह अपने ग्राहकों को कई सारे लाभ प्रदान करते हैं.

HDFC Bank Credit Card Application Status Check | How to Check HDFC Credit Card Application Status ?

अपना क्रेडिट कार्ड का Application Status देखने के लिए आप बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जा सकते हो

  • अब क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में आपको Track Your Credit Card Application Status पर Click करना होगा.
  • अब आप अपना Reference Number, Application number, Mobile Number इनमें से कुछ भी डालकर Submit कर दीजिए.

अब आप Application Status देख सकते हैं।

F & Q

HDFC lifetime free क्रेडिट कार्ड कौन- कौन से हैं?

HDFC बैंक मुख्ता अपना Moneybank के सारे Variant Lifetime Free के रूप में देता है इसके अलावा कभी-कभी TATA Nue HDFC Cards, Shoppers Stop HDFC Credit Card, और HDFC Millennia Credit Card फ्री में प्रदान करता है.

HDFC lifetime free क्रेडिट कार्ड क्या हैं?

HDFC बैंक अपने ग्राहकों को बिना कोई Annual या फिर Joining Charge के क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं जिसके लिए आपको कोई भी Extra Charge नहीं देना पड़ता है.

HDFC Lifetime Free क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स बताइये?

Lifetime Free होने के बाद भी HDFC बैंक अपने ग्राहकों को कई तरीके का लाभ प्रदान करता है जैसे की ऑनलाइन पैसे खर्च करने पर 5% तक का कैशबैक, Fuel Charge माफ करना, 45-50 दिन तक Free में पैसे देना और भी कई कर है लाभ बिना कोई Joining या फिर Annual चार्ज दिए.

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने संपूर्ण रूप से प्रयास किया है HDFC बैंक के सारे Lifetime Free Credit Card के बारे में विस्तारित रूप से बात करने में और उनके सारे Benefits के बारे में भी उल्लेख किया है.

बैंक समय-समय पर अपने बेहतरीन Chargeable Card को भी LTF के रूप में भी देता है जिसके लिए आपको हमेशा जांच करना चाहिए.

मैं खुद HDFC बैंक का कई सारे Credit Card इस्तेमाल करता हूं जिनमें से मुझे HDFC TATA Neu Card सबसे अच्छा लगता है जिसमें आपको कई सारे Cashback मिलता है.

ऊपर हमने card आवेदन करने का संपूर्ण प्रक्रिया विस्तारित रूप से बताया है फिर भी अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे पूछ सकते हो.

Leave a Comment