भारत में कोई लोन देने वाले एप्स और Banks उपलब्ध है जो कि RBI और NBFC सिक्योरिटी प्राप्त है, लेकिन उनमें से किसी में भी Students के लिए लोन नहीं मिलता, तो अगर आप भी एक Student हो और ढूंढ रहे हो अपने जरूरत के समय पर लोन तो आप सही जगह पर आए हो.
भारत में पढ़ने वाले बच्चे मुख्ता अपने पिता माता के ऊपर निर्भर रहते हैं जब तक वह कोई व्यापार या फिर नौकरी न कर सके, तो उनके लिए लोन मिलन थोड़ा मुश्किल होता है.
कोई भी Student अपना अतिरिक्त खर्च करने के लिए जैसे की किताबें खरीदना, खाना पीना, प्रतियोगिता में भाग लेना और भी कई सारे College Fees भरने के लिए पैसों का आवश्यक करता है.
स्टूडेंट के लिए पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए बहुत ही काम NBFC रजिस्टर लोन एप्स उपलब्ध है जिससे वह लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
तो अगर आप भी कोई कॉलेज स्टूडेंट हो तो आप ऑनलाइन छात्र लोन आवेदनों करने के साथ बढ़िया आसानी से अपने बैंक तक पैसे ले सकते हो.
Table of Contents
Why Should Students Use Student Loans?
भारत में कई प्रकार के छात्र जैसे की स्कूल से लेकर कॉलेज तक छात्र अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए, घूमने के लिए, पढ़ाई के लिए मोबाइल या फिर लैपटॉप खरीदने के लिए, या फिर कॉलेज की Due भरने के लिए लोन की आवश्यकता करते हैं.
भारत में अधिकांश छात्र हैं पढ़ाई के लिए अपने माता-पिता के ऊपर निर्भर करते हैं और हमेशा, घर से पैसे मांगना घर के आर्थिक स्थिति के अनुकूल में नहीं होता है.
तो अगर आप भी एक छात्र हो तो आप बहुत सारे स्टूडेंट लोन एप में आवेदन कर सकते हैं और बहुत सारे एप्लीकेशन आपको Instant Student Loan भी दे देती है.
स्टूडेंट लोन एप्स बहुत ही मददगार होती है जब आपके पास पैसों की तंगी हो तो या फिर अगर आपकी मम्मी पापा पैसे भेजने में समय ले रहे हैं तो आप इस समय पर पैसे लेकर आवश्यक धन का इंतजाम कर सकते हैं.
आज के पोस्ट में हम बात करेंगे Argent Student Loan Apps के बारे में जो आपको कोई संगठनों से मिलकर लोन देने की सुविधा प्रदान करती है अलग-अलग जरूर को पूरा करने के लिए क्योंकि यह लोग समझते हैं पढ़ाई करने में कितना पैसा खर्च होता है
तो चलिए आप जानते हैं Student Loan App के कुछ फायदे जो आपको बुरे समय पर बहुत ही मदद करेंगे पैसों की समस्या को समाधान करने के लिए.
Features & Benefits Of Student Loan | 10 Best Loan Apps For Students | Best Loan App For Students
अगर आप कोई भी स्टूडेंट लोन एप से लोन लेते हो तो आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं जो कि हमने नीचे विस्तारित रूप से बात किया है.
तो अगर आप कोई भी Instant Loan लेना चाहते हो तो नीचे पढ़ सकते हो.
Students Loan Apps Eligibility Criteria
तो चलिए अब जानते हैं कोई भी स्टूडेंट लोन आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या दस्तावेज होना चाहिए और आपको कौन से शर्तों का पालन करना चाहिए लोन का Approval होने के लिए.
Best Students Loan App and Their Interest Rate Comparison
भारत में कई सारे Loan Apps मिलते हैं पर जो की लोन देने के नाम पर स्टूडेंट को बहुत धमकाते हैं और अधिक ब्याज दर भी लगा देते हैं जिनसे आपको बच के रहना चाहिए.
मार्केट में अभी कोई सारे Fake 7 Day Loan एप्लीकेशन भी उपलब्ध हैं जिसे आपके बच के रहना चाहिए हमेशा लोन लेने से पहले आपको Google Playstore उसका Rating चेक करना चाहिए.
तो चलिए जानते हैं Online मिलने वाले सबसे बेहतरीन स्टूडेंट लोन एप का ब्याज दर और और उनके बारे में सारी बातें विस्तृत रूप से जो कि आगे आपको लोन लेने में मदद करेंगे.
App Name | Loan amount | Interests Rate | Processing Fee |
---|---|---|---|
mPokket | ₹500 – ₹30000 | 0% – 4% per month | ₹50-₹200 + GST |
KreditBee | ₹1,000 – ₹4,00,000 | 0% – 29.95% per year | 0% – 7% |
KrazyBee | ₹1,000 – ₹2,00,000 | 29.95% per year | 3% |
MoneyTap | ₹10,000 – ₹5,00,000 | 1.08% per month | 2% |
Zest Money | ₹1,000 – ₹10,00,000 | 22% per year | 3% |
Fibe Loan App | ₹8,000 – ₹5,00,000 | 16% per year | Up to 3% |
Pocketly | ₹600 – ₹10,000 | 2% to 3% per month | 0%-7.5% |
Best Loan App for Low Cibil Score 2024
अब कोई भी बैंक या फिर NBFC रजिस्टर लोन एप से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका Cibil Score देखा जाता है जो की लोन या फिर कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने में बहुत ही भूमिका निभाती है.
अगर आपका क्रेडिट हिस्ट्री ठीक है तो आपको बड़ी ही आसानी से कोई भी लोन या फिर क्रेडिट कार्ड सबसे कम ब्याज दर पर मिल सकता है, लेकिन आज हम जिन स्टूडेंट लोन एप्स के बारे में बात करेंगे उनमें आपको काम सिबिल स्कोर या फिर आपके पास कोई भी सिबिल स्कोर नहीं है तो भी आपको लोन मिलने का संभावना रहता है.
तो चलिए अब बारीकी से जानते हैं सारे Instant Student Loan App के बारे में, जिम हम ब्याज दर, लोन राशि, और प्रोसेसिंग भी सारे चीजों के बारे में अच्छे से बात करेंगे ताकि आप लोन लेने से पहले सब कुछ अच्छे से जान पाए.
mPokket
भारत में जितने भी लोन एप्स ऑनलाइन लोन प्रदान करते हैं उनमें से mPokket एक बहुत ही जानी-मानी ऐप्स है जो की स्टूडेंट और वेतनभोगी कर्मचारियों को Instant Loan प्रदान करने में सहायता करता है.
KreditBee
KreditBee एक बहुत ही Poplular ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है जहां पर आप कोई भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हो.
MoneyTap
10000 से लेकर 5 लाख तक का लोन आप मोबाइल से ही एप्लीकेशन भरकर MoneyTap से ले सकते हो जहां पर आप अपने उपयोग के लिए पैसों का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे की कॉलेज भी भरना, मेडिकल इमरजेंसी, मोबाइल या फिर लैपटॉप खरीदना या फिर अन्य कोई काम.
Fibe Loan App
किसी भी व्यक्ति को अगर पर्सनल लोन की आवश्यकता हो तो वह Fibe Personal Loan App पर लोन के लिए आवेदन कर सकता है और घर बैठे ही अपने बैंक में लोन राशि प्राप्त कर सकता है.
Zest Money
Student से लेकर कोई भी आदमी बड़ी आसानी से भारत में बहुत ही मशहूर Zest Money App आप में लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
F & Q
नीचे हमने मिलने वाले स्टूडेंट लोन एप्स के बारे में विस्तारित रूप से बात करने के साथ पूछे जाने वाले सबसे अधिक प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश की है, अगर आपके मन में फिर भी कोई भी को प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हो जिसकी उत्तर देने में हम सब संपूर्णको प्रयास करेंगे.
Best loan app for student कोनसा हैं?
कोई भी स्टूडेंट अगर लोन लेना चाहते हो जो कि तुरंत आपके बैंक खाते में आ जाए तो आप सबसे पहले mPocket और Zest Money कुछ सुन सकते हो जहां पर आपको तुरंत लोन मिलने की सुविधा प्रदान की जाती है.
Instant Loan Apply कैसे करें?
भारत में कई Financial Institution और NBFC सिक्योरिटी प्राप्त लोन एप से जो की दावा करते हैं Instant Loan देने के लिए बिना कोई कागजी कार्रवाई की है ऑनलाइन आवेदन करके, इसके बारे में हम ऊपर विस्तारित रूप से बात किए हैं.
Student loan app interest rate कितनी होती हैं?
0% से 30% बीच में आपको स्टूडेंट लोन की सुविधा मिल जाती है जो की आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो और लोन का ब्याज दर योग्यता और Cibil History ऊपर निर्भर करता है.
Conclusion
भारत में युवाओं का संख्या बहुत ही अधिक है और उनमें से बहुत सारे कॉलेज स्टूडेंट देखने को मिल जाते हैं जो कि पैसे के लिए अपने पिता माता के ऊपर निर्भर रहते हैं, पर कुछ अधिक खर्च करने के लिए या फिर जरूरत के टाइम पर पैसों की जरूरत पड़ने पर उनका अच्छी सहायता नहीं मिलता.
इसलिए भारत में बहुत सारे Financial institution आए हैं जो की बिना कोई कागजी कार्रवाई की है लोन प्रदान करने की सुविधा देते हैं जहां पर आपको छोटी रकम का लोन बढ़िया आसानी से मिल जाता है.
तो अगर किसी भी Instant Loan App से लोन लेना चाहते हैं तो हमेशा उनके बारे में संपूर्ण जानकारी लेकर ही लोन के लिए आवेदन करिए ताकि बाद में आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े या फिर कोई भी अधिक शुल्क न भरना पड़े.
अगर आपको किसी भी पर्सनल लोन के बारे में जानना है एप्पल क्रेडिट कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहिए तो आप हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हो जहां पर हमने इन सब के बारे में अच्छी तरीके से बात की है.