(2024) Bank of Baroda Credit Card All Details – Apply Process, Offers, Cashbacks

Bank of Baroda Credit Card – वर्तमान के समय में हर बैंक अपना नया-नया क्रेडिट कार्ड मार्केट में ला रहा है और सबसे कम दस्तावेजों के अंदर अपने ग्राहकों को या फिर दूसरे लोगों को प्रदान करता है, पिछले के समय से अभी किसी भी प्रकार का क्रेडिट कार्ड लेना बहुत ही आसान हो गया है.

कई सारे सरकारी या फिर प्राइवेट सेक्टर बैंक भिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड ला रहे हैं जिसमें कई सारे ऑफर देखने को मिलता है, Bank of Baroda उनमें से एक है जो कि कई तरीके का अच्छा क्रेडिट कार्ड बहुत सारे अनोखे ऑफर के साथ ला रहा है.

तो आज के इस आर्टिकल में हम बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सारे क्रेडिट कार्ड के बारे में रूप विस्तारित रूप से जानकारी प्रदान करेंगे उसके साथ, कौन सा कार्ड अच्छा है, आवेदन करने का प्रक्रिया, ब्याज दर उन सभी चीजों के बारे में विस्तारित रूप से उल्लेख करेंगे.

तो अगर आप भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड लेने में इच्छुक हो तो इस आर्टिकल को संपूर्ण रूप से पढ़े और हम सारे तथ्य प्रदान करने के लिए उसके साथ पूछे जाने वाले सबसे अधिक प्रश्नों का उत्तर दिए हैं ताकि आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाए.

Table of Contents

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

भारत में मिलने वाले कई सारे बैंक के क्रेडिट कार्ड जैसा ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड है जिसको इस्तेमाल करके आप खरीदारी या फिर ऑनलाइन पेमेंट करके Cashback कमाने के साथ पैसे बचा भी सकते हो.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के किसी भी क्रेडिट कार्ड लेने से आपको कई सारे फैसिलिटी दिया जाता है और 45 से 50 दिन तक बिना कोई ब्याज दर के पैसा दिया जाता है खर्च करने के लिए.

आज के आर्टिकल में हम सारे बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लोको प्रिया क्रेडिट कार्ड के बारे में दर्शाएंगे जो कि आपको बहुत सारे फायदे देगा और कई सारे कार्ड Bank of Baroda Lifetime Free Credit Card भी है जिनमें आपको किसी भी प्रकार का अधिक राशि देना नहीं पड़ेगा ना कोई Annual or Joining Fees.

Bank of Baroda Credit Card All Details

Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड का विशेषता | BOB Credit Card Highlights

Bank of Baroda अपने कई सारे अच्छे क्रेडिट कार्डों के लिए जाना जाता है इसके बारे में ग्राहक हमेशा चर्चा करते हैं जहां पर कई सारे बैंक Lifetime Free Credit Card देने में पीछे हो जाते हैं वहां पर बैंक ऑफ़ बड़ोदा अपने कई सारे क्रेडिट कार्ड को Lifetime Free के रूप में देता है जहां पर आप कई सारे Life Style, Cashback, Reward Point का लाभ उठा सकते हैं.

यह बैंक अपने ग्राहकों को कई सारे Rupay Credit Card प्रदान करते हैं जिसका मदद से ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड को किसी भी UPI App जैसे की Phonepe, Paytm, Gpay आदि में जोड़कर UPI Payment का लाभ भी उठा सकते हैं और उन सभी क्रेडिट कार्ड के बारे में भी हमने सारणी में दर्शाया है.

नीचे हमने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सारे Credit Card के बारे में विस्तारित रूप से उनके Charges, ब्याज दर के बारे में उल्लेख किया है जो आप नीचे देख सकते हो

Credit CardJoining FeeAnnual Fee
BOB Select Credit Card₹750 + taxes₹750 + taxes
BOB Easy Credit Card₹500 + taxes₹500 + taxes
BOB Eterna Credit Card₹2500 + taxes₹2500 + taxes
BOB Swavlamban Credit Card₹250 + taxes₹250 + taxes
BOB Premier Credit Card₹2,499 + taxes₹2,499 + taxes
IRCTC BoB Credit Card (Rupay)₹500₹350 + tax
HPCL BoB ENERGIE Credit Card (Rupay)₹499₹499 + tax
Snapdeal BoB Credit Card₹249₹249 + tax
Indian Navy Varunah BoB Credit Card₹2499₹2499 + tax
Indian Army Yoddha BoB Credit CardLifetime freeLifetime free
Assam Rifles The Sentinel BoB Credit CardNilNil
Bank of Baroda Vikram Credit CardNilNil
Indian Coast Guard Rakshamah BoB Credit CardNilNil
BoB Nainital Bank RENAISSANCE Credit CardNil₹250 + tax
CMA One Credit Card₹1Nil
ICAI Exclusive Credit CardLifetime freeLifetime free
ICSI Diamond Credit CardLifetime freeLifetime free

ऊपर दिए गए क्रेडिट कार्ड में से आप किसी भी क्रेडिट कार्ड चुन सकते हो अपने जरूरत के हिसाब से जहां पर अगर आपको UPI Transaction करना है तो आप किसी भी Rupay Credit Card चुन सकते हो, तेल भरवाना है तो HPCL BoB ENERGIE Credit Card या फिर Train मैं ज्यादा सफर करते हो तो IRCTC Bob Credit Card एक अच्छा Option है.

तो आप भी अपनी जरूरत के हिसाब पर BOB का कोई भी एक क्रेडिट कार्ड ले सकते हो और यह बैंक कई सारे Companies के साथ मिलकर co- branded Credit Card भी लागू किया है जिसमें आपको उसे जगह पर खर्च करने पर सबसे ज्यादा Cashback या फिर Reward मिलता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज(Bank of Baroda Credit Card Documents Required)

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो तो आपके पास आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए जो आपको BOB के किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने में सहायक होगा.

आज के समय पर ज्यादातर चीज है Cibil Score और History के ऊपर बैंक देखकर आपका Credit Card का Approval देता है और अगर आपके पास अच्छा Cibil Score ना हो तो कई सारे बैंक आपके क्रेडिट कार्ड को Decline कर देता है Income Proof होने के बावजूद भी.

नीचे हमने पूछे जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों के बारे में दर्शाया है जो कि आपका क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने के समय पर लगेगा.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Income Proof
  • Address Proof
  • पिछले तीन महीनों की बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले तीन महीनों की सैलरी स्लिप
  • Self Employee या फिर Businessman हो तो ITR

बैंक ऑफ बड़ौदा की क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है

भारत का कोई भी नागरिक BOB Credit Card ले सकता है बैंक के द्वारा जारी किया गया शर्तों को पालन करके या फिर अपने योग्यता के अनुसार अपना Credit Card सुन सकता है.

नीचे हमने BOB Credit Card लेने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में दर्शाया है जिनका शर्तों को आप पालन करके अपना BOB क्रेडिट कार्ड ले सकते हो और मिलने वाले सारे लाभ का आनंद ले सकते हो.

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेने की योग्यता (Bank of Baroda Credit Card Apply Eligibility)

Bank of Baroda के द्वारा कई सारे योग्यता मांग किया जाता है जिसकी मदद से या फिर जिसको पालन करके आप अपना Credit card को आवेदन करने के साथ उसका Approval भी ले सकते हो.

  • आवेदन करता भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदन करता की उम्र 19 से 65 के बीच में होना चाहिए
  • आवेदन कर्ता की इनकम 25000 से ज्यादा होना चाहिए
  • आवेदन कर्ता का Cibil Score 750 या फिर उससे ज्यादा होना चाहिए
  • आवेदन करता जॉब प्रसन्न होना चाहिए
  • आवेदन करता बिजनेसमैन होना चाहिए

बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज दर(Bank of Baroda Credit Card Interest Rate)

किसी भी बैंक से कोई भी क्रेडिट कार्ड या फिर लोन लेने से पहले आपको उनके संपर्क का सारा जानकारी लेना चाहिए उसके बाद आप यासिर कर सकते हैं कि आपको लोन या फिर क्रेडिट कार्ड चाहिए या फिर नहीं.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के किसी भी क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको इस कार्ड पर लगने वाले ब्याज दर, EMI का ब्याज दर और कितने अलग Fees लगते हैं उसके बारे में भी संपूर्ण जानकारी होना चाहिए इसके बारे में हमने नीचे दर्शाया है.

  • शुल्क 3.49% प्रति माह (41.88% प्रति वर्ष)कैश
  • Withdraw Fees की गई राशि की 2.5% या ₹500
  • करंसी ट्रांजेक्शन फीस ट्रांजेक्शन राशि की 3.50%
बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड के लिए चार्ज और फीस(Bank of Baroda Credit Card Fees)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड लेने के बाद आपको कई सारे Fees का भुगतान करना पड़ता है अगर आप सही समय पर या फिर दिए गए Date पर अपना संपूर्ण राशि का भुगतान न करे तो, इसके अलावा BoB आपको कई तरीके का Fees भी लगता है जिसके बारे में आप नीचे देख सकते हो.

  • Joining Fees हर कार्ड के लिए अलग
  • फाइनेंस शुल्क 3.49% प्रति माह (41.88% प्रति वर्ष)
  • Late Payment Fees ₹500
  • ATM Cash Withdraw फीस विदड्रॉ की गई राशि की 2.5% या ₹500,
  • फॉरन करंसी ट्रांजेक्शन (Forex Markup) फीस ट्रांजेक्शन राशि की 3.50%

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेने की लाभ(Bank of Baroda Credit Card Benefits)

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के किसी भी क्रेडिट कार्ड लेते हो आपको कई सारे रिवॉर्ड पॉइंट के साथ Benefit भी मिलता है जिसका लाभ आप कई तरीके से उठा सकते हो, यह बैंक कई तरीके का Lifetime Free Credit Card भी प्रदान करते हैं जिसके साथ आपको अच्छा Cashback भी देखने को मिल जाएगा.

नीचे हमने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्डों के ऊपर मिलने वाले सारे लाभ के बारे में विस्तारित रूप से बताया है जिसको आप कोई भी BoB Credit Card लेने के बाद इसका लाभ उठा सकते हो.

  • कैशबैक और छूट
  • बीमा का लाभ
  • रिवॉर्ड प्वाइंट्स
  • ऐड-ऑन कार्ड
  • ईंधन सरचार्ज छूट
  • एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
  • वार्षिक शुल्क में छूट
  • बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा
  • EMI का विकल्प
  • सुरक्षा
  • यात्रा लाभ
  • Dinning & Restaurant बिल में छूट
  • 24×7 कस्टमर केयर सर्विस

तो यह थे सारे कुछ लाभ जो कि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने के बाद ले सकते हो इसके अलावा आप कोई भी Co-branded Credit Card भी ले सकते हो जिसमें आपको अन्य तरीके का या फिर अतिरिक्त Benefits भी मिलेगा.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Kare)

ऊपर हमने BoB Credit Card से संपर्क की सारे दस्तावेज, योग्यता, ब्याज दर सभी के बारे में विस्तारित रूप से दर्शाया है और आशा करते हैं आप उन सभी को अच्छी तरीके से जान चुके होंगे.

अब आप कैसे बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उसकी संपूर्ण प्रक्रिया विस्तारित रूप से दर्शाएंगे जिसके मदद से आप बड़ी आसानी से कोई भी BoB Credit Card Apply कर सकते हैं अपने योग्यता के अनुसार.

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना है – या फिर Official Website पर जाना है
  • अब अपना मनपसंद Credit Card अपने योग्यता के अनुसार चुनिए.
  • उसके बाद वहां पर आपको अपना, नाम, Email ID, मोबाइल नंबर और पैन कार्ड देना पड़ेगा
  • अब प्राप्त किए गए OTP को दर्ज करना पड़ेगा.
  • अब अपना Address और Income के बारे में जानकारी प्रदान करिए.
  • उसके बाद आपको योग्यता के अनुसार आपको सबसे बेहतरीन Credit Cards का ऑफर मिलेगा.
  • अब आप अपने पसंदीदा कार्ड को चुनकर KYC करके कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

तो यह था संपूर्ण प्रक्रिया जिसके मदद से आप घर बैठे ही अपना Bank of Baroda Lifetime Free Credit Card आवेदन करने के साथ घर बैठे ही KYC भी कर सकते हो और आवेदन प्रक्रिया को संपूर्ण कर सकते हो.

F&Q

ऊपर हमने Bob Credit Card के बारे में संपूर्ण जानकारी देने के लिए प्रयास किया है और उम्मीद करते हैं आप सभी जानकारी प्राप्त कर लिए होंगे, अब नीचे हमने पूछे जाने वाले सबसे अधिक BoB Credit Cards बारे में सवालों का उत्तर दिया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें?

अगर आपके पास आवश्यक दस्तावेज जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, Income Proof और अच्छा Cibil Score है तो आप Bank of Baroda के ब्रांच पर जाकर या फिर Official Website पर जाकर अपना क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो.

क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के किसी भी क्रेडिट कार्ड लेते हो तो आपको 2.5% से 3.5% तक का ब्याज दर प्रति माह पर लग सकता है यह सिर्फ ब्याज दर है इसके अलावा आपको कई सारे अधिक शुल्क भी देना पड़ सकता है जैसे की Late Payment Fees, Joining Fees आदि.

क्रेडिट कार्ड से क्या नुकसान है?

अगर आप सही समय पर या फिर निर्धारित दिनांक पर अपना खर्च किए गए क्रेडिट कार्ड राशि को संपूर्ण रूप से नहीं भरते हो तो फिर आपको कई सारे नुकसान का सामना करना पड़ता है जैसे कि अधिक ब्याज दर, Late Payment Fees आदि का भुगतान करना पड़ सकता है जिससे आपका Credit Score घट सकता है.

Conclusion

ऊपर हमने Bank of Baroda के सारे क्रेडिट कार्ड के बारे में और Best Life time Free Credit Cards in 2024 के बारे में संपूर्ण रूप से दर्शाया है जो कि आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड लेना है या फिर नहीं यह निर्धारण करने में सहायक होगा.

ऊपर हमने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सारे क्रेडिट कार्ड, आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दर, नुकसान और लाभ के बारे में विस्तारित रूप से दर्शाया है तो अगर आप भी Credit Cards या फिर Loans के बारे में संपूर्ण रूप से जानकारी लेना चाहते हो तो आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हो जिसमें हम इस बारे में विस्तारित रूप से चर्चा करते हैं.

Leave a Comment