आज के समय में हर कोई Debit Card का इस्तेमाल करता है जिसमें आपको कई सारे लाभ देखने को मिल जाते हैं जैसे कि आप बिना बैंक जाए अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हो ATM से, Online Shopping कर सकते हो और भी अन्य सारे काम क्योंकि काफी सुरक्षित माना जाता है.
जैसा कि आपको पता है Debit Card आपके बैंक खाते से सीधे जुड़ा हुआ है तो अगर किसी भी समय पर आपका Debit Card हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.
इसको रोकने के लिए आपको तेजी से आगे बढ़कर तुरंत ही बैंक बैंक से संपर्क करना चाहिए या फिर जरूरत Step लेना चाहिए ताकि आपको पैसे गवना ना पड़े अपने बैंक खाते से तो आपको तुरंत ही अपने Debit Card को होटलिस्टिंग करना चाहिए इसके बारे में हमने नीचे दर्शाया है.
Table of Contents
Debit Card Hotlisting Meaning in Hindi | डेबिट कार्ड हॉटलिस्टिंग
यदि आपका Debit Card खो जाए या फिर, चोरी हो जाए तो आपको तुरंत ही बैंक में रिपोर्ट करना चाहिए क्योंकि यह सीधे आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है और कार्ड खो जाने पर आपको धोखाधड़ी का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आपका Debit Card खो जाए और कोई भी इसका गलत इस्तेमाल करें तो अधिकांश समय पर बैंक आपको संपर्क करता है और अगर संपर्क करने में असफल रहे तो आपका Card को तुरंत ही बंद करवा दिया जाता है ताकि कोई भी धोखाधड़ी न हो सके.
Debit Card Hotlisting मैं आपका ATM Card “हॉट लिस्टेड” हो जाता है जिसका मतलब आप इसको इस्तेमाल नहीं कर सकते या फिर कोई भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता.
यह सुविधा हर कोई बैंक अपने ग्राहकों को प्रदान करता है तो अगर आप किसी भी बैंक के ग्राहक हैं और आपका Debit Card खो जाए और तो आपको तुरंत ही अपने कार्ड को हॉटलिस्ट कर देना है जिसके लिए आपको तुरंत ही अपने Bank Registered Mobile Number पर Call करके अपने कार्ड को हॉट लिस्ट में डाल सकते हैं.
अगर फिर आप किसी भी परेशान का सामना कर रहे हैं तो आप तुरंत ही अपने Bank Branch पर जाकर संपर्क कर सकते हैं जो कि आपको तुरंत सहायता करने में प्रयास करेंगे.
अगर डेबिट कार्ड खो जाए तो क्या करें
अगर आपका डेबिट कार्ड खो जाए तो आपको सबसे पहले बैंक से संपर्क करना पड़ेगा या फिर नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करना पड़ेगा, अगर आप चाहे तो इसके बारे में थाने में जाकर Complaint भी कर सकते हैं ताकि वह आपको कार्ड मिलने में सहायता कर सकें.
कार्ड खो जाने पर आपको तुरंत नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करना होगा और जल्दी अपने डेबिट कार्ड को हॉटलिस्ट भी करना होगा.
तो ऊपर दिए गए तरीके से आप अपने डेबिट कार्ड को Block या फिर हॉटलिस्ट करवा सकते हो जिसके बाद बैंक आपको कार्ड को हॉटलिस्ट मैं जोड़ देता है जिसके बाद आप कोई भी लेनदेन उसे नहीं कर सकते या फिर कोई भी उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है.
खोए हुए डेबिट कार्ड का पता कैसे लगाएं
अगर आपका डेबिट कार्ड खो गया है तो आप को तुरंत ही उसको Block कर देना चाहिए और अपने डेबिट कार्ड को हॉट लिस्ट कर देना चाहिए ताकि उसका कोई भी गलत इस्तेमाल ना हो सके.
अब आपको बैंक से या फिर अपने Mobile Banking App से नया Debit Card का आवेदन कर लेना चाहिए क्योंकि खोए हुए डेबिट कार्ड को कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता और उसको ढूंढ कर भी आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे तो इससे अच्छा है आप नया कार्ड आवेदन करके इस्तेमाल करें.
अगर आप चाहे तो उसके खिलाफ थाने में जाकर कंप्लेंट कर सकते हैं ताकि वह उसके बारे में कोई भी कार्रवाई कर सके.
डेबिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करे | How to Unlock a Debit Card
यदि किसी भी कारण से आपको शक हुआ है कि आपका डेबिट कार्ड गुम गया है तो आप उसको Block कर दिए हैं तो आप उसको Unblock भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
घर बैठे ही अपने Debit Card को Unblock करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक के ऐप या वेबसाइट मैं जाकर मांगी जाने वाले सारे तथ्यों को बना होगा और उसके बाद Debit Card Section मैं जाकर अपने ATM Card को Unblock करना होगा क्योंकि हर कोई बैंक के अनुसार अलग-अलग प्रक्रिया रहता है.
आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच पर जाकर अपने डेबिट कार्ड को Unblock करने के लिए अनुरोध लिखित रूप में कर सकते हैं आवश्यक जानकारी के साथ जैसे की खाता नंबर, ATM Card Number, Mobile Number, KYC Details आदि देकर अपने डेबिट कार्ड को Unblock करके फिर से इस्तेमाल कर सकते हो.
FAQ
डेबिट कार्ड को हॉटलिस्ट करना कब ठीक है
जब आप सुनिश्चित है कि आपका डेबिट कार्ड खो गया है, चोरी हो गया है तो आप तुरंत ही उसको हॉटलिस्ट करवा सकते हैं ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपके साथ कोई भी धोखाधड़ी न हो सके.
What is hotlisting debit card?
अगर आपका डेबिट कार्ड चोरी या फिर गुम हो जाए तो आप अपने Debit Card को Block करवा सकते हो ताकि आगे कोई भी धोखा थोड़ी ना हो सके, क्योंकि Debit Card आपके बैंक अकाउंट से Link रहता है और आपका पैसा कोई भी निकल सकता है या फिर कोई भी धोखाधड़ी कर सकता है.
What is atm card hotlisting?
ATM card hotlisting एक प्रक्रिया है जिसमें आपका Debit Card संपूर्ण रूप से बंद हो जाता है, तो अगर आप किसी भी कार्ड को हॉटलिस्ट कर देते हैं तो आप उसको दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, तो अगर किसी भी समय आपका Debit Card चोरी या फिर गुम जाए तो आप अपने एटीएम कार्ड को हॉटलिस्ट कर सकते हो ताकि उसका कोई भी गलत इस्तेमाल ना हो सके.
क्या हम हॉटलिस्टेड कार्ड को अनब्लॉक कर सकते हैं?
नहीं आप आप किसी भी प्रकार से हॉटलिस्टेड कार्ड को अनब्लॉक नहीं करवा सकते हैं, अगर आप अपने डेबिट कार्ड को हॉटलिस्टेड कार्ड करवा चुके हैं तो आपको बैंक से एक नए डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ेगा.