क्या आप लोग जानते हो भारत में कई सारे अच्छे Credit Card है जो की कई सारे Cashback, Reward और Benefits के साथ आता है, तो अगर आप भी जानना चाहते हो भारत में सबसे अच्छा Credit Cards कौन से हैं तो इस पोस्ट को संपूर्ण पढ़िए.
आज हम आपको सबसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड और उनके ऊपर मिलने वाले सारे लाभ के बारे में बताएंगे और उन सारे कार्ड को लेने के लिए क्या जरूरत पड़ेगा और कैसे आवेदन करना है उन सभी के बारे में विस्तारित रूप से बताएंगे.
कई सारे लोगों का क्रेडिट कार्ड के बारे में कई गलतफहमियां है और अपना एक क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए डरते हैं पर आज के समय पर एक क्रेडिट कार्ड होना कई सारे फायदे देता है.
4 साल से में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहा हूं और अपना खुद के मत से बोल रहा हूं कि अगर आप सही समय पर अपना Bill भर रहे हैं तो आपको किसी भी प्रकार का परेशानी का सामना आगे नहीं करना पड़ेगा और आप कई तरीके का लाभ उठा पाएंगे जो की क्रेडिट कार्ड की तरफ से मिलता है.
Table of Contents
Benefits of a Credit Card – क्रेडिट कार्ड के फायदे | सबसे ज्यादा Cashback देने वाले क्रेडिट कार्ड
भारत में ज्यादा तो लोग Cashback Credit card लेना पसंद करते हैं जिसकी मदद से वह अपने खर्चे पर अधिकतम Cashback या फिर Reward पा सके, तो अगर आप भी भारत में मिलने वाले सारे बेहतरीन Cashback क्रेडिट कार्ड के तलाश में है तो आप सही जगह पर आए हैं नीचे हमने मिलने वाले सारे अच्छे क्रेडिट कार्ड का Rank बनाया है जो कि आप अपने जरूरत के हिसाब से Apply कर सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं सबसे अधिकतम कैशबैक देने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में.
Top 10 Best Credit Cards in India 2024
- Amazon Pay ICICI Credit Card
- Axis Ace Credit Card
- Cashback SBI Card
- HDFC TATA Neu Credit Card
- HDFC Millennia Credit Card
- Flipkart Axis Bank Credit Card
- American Express SmartEarn™ Credit Card
- SBI Simplyclick Credit Credit card
- Axis Atlas Credit Card
- BPCL SBI Card Octane
- IDFC First Millennia Credit Card
Amazon Pay ICICI Credit Card
Top Features
- Lifetime Free
- 5% cashback on Amazon
- 2% Unlimited Cashback on Recharge
- 1% cashback on all offline spends
- 2% cashback at more than 100 partner retailers
भारत में जितने भी Cashback Credit Card हैं उनमें से Amazon Pay ICICI Credit Card एक सबसे पुराना Cashback Credit Card है जिनमें सबसे कम Devaluation हुआ है. इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास अच्छा Cibil Score होना चाहिए जिससे आप बिना कोई Income Proof दिए ही यह कार्ड ले सकते हो.
यह कार्ड लेने के बाद आपको इसके साथ कोई भी Joining या फिर Annual Fees देना नहीं पड़ता है और आपको 3 महीने का Amazon Prime Membership मिलता है.
अगर आप एक प्राइम मेंबर हो तो आपको 5% तक का कैशबैक Amazon पर शॉपिंग करने पर मिल जाएगा और अगर आप इस कार्ड को Recharge, Utility Bill payment, Gas Booking आदि करवाते हो तो आपको इसके ऊपर 2% तक का Unlimited cashback मिल जाएगा.
ऊपर दिए गए कारण के खातिर यह कार्ड एक बेहतरीन Cashback Credit Card है जिसमें आपको कोई भी Capping देखने को नहीं मिलता है जो कि इस क्रेडिट कार्ड को एक सबसे पुराना और फायदेमंद क्रेडिट कार्ड बनता है.
Axis ACE Credit Card
Top Features
- Joining / Annual Fees: ₹499 + GST
- 5% cashback on Utility Bill payments and recharges via Google Pay
- 2% Unlimited cashback on Offline Spends
- 4% cashback on Swiggy, Zomato and Ola
जितने भी कैशबैक क्रेडिट कार्ड है उनमें से एक्सिस बैंक का Axis Ace Credit Card एक सबसे बढ़िया क्रेडिट कार्ड है जो कि आपको Recharges और Utility bill payments पर 5% तक का cashback देता है, ज्यादातर बैंकों के क्रेडिट कार्ड Recharge या फिर Bill payment पर कोई भी Cashback नहीं देते हैं जबकि हर कोई आदमी महीने में यह सारे बिल पेमेंट जरूर करता है.
हाल ही में इस कार्ड का Devaluation हुआ था जिसमें आप एक Statement पर सबसे अधिक ₹500 तक का Cashback ले पाओगे जबकि Offline खर्च करने पर आपको Unlimited 2% तक का कैशबैक देता है, जो कि इस क्रेडिट कार्ड को Offline पैसे खर्च करने के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है.
तो अगर आपको भी अपने क्रेडिट कार्ड से कैशबैक कामना है तो आपके पास जरूर एक्सिस बैंक का Ace Credit Card होना चाहिए जिसमें आपको Google Pay के माध्यम से और Swiggy, Zomato और Ola पर खर्च करने पर आपको 4-5% का कैशबैक देखने को मिल जाता है.
यह सारे Features के बाद आपको किसी भी अन्य एक्सिस बैंक के कार्ड के तरह आपको कई सारे लाभ देखने को मिल जाएंगे जैसे की लॉन्च एक्सेस, Fuel भरवाने पर 1% तक का कैशबैक और भी बहुत कुछ.
SBI Cashback SBI Card
Top Features (Best For Shopping)
- Joining / Annual Fees: ₹999
- 5% cashback on online spends
- 1% cashback only on offline transactions
- 1% fuel surcharge waiver
आजकल भारत में कई सारे Ecommerce Platform खुल गए हैं जो कि घर बैठे ही Shopping करने का सुविधा प्रदान करते हैं, आज के समय में ज्यादातर लोग घर बैठे ही Shopping करने का रुचि रखते हैं, तो अगर आप भी उनमें से एक हैं और अपने हर शॉपिंग पर Cashback पाना चाहते हैं तो आप SBI Bank की तरफ से आने वाला Cashback SBI Card को देख सकते हो.
SBI cashback Credit Card मैं आपको 5% तक का कैशबैक जो कि आप हर Billing Statement पर ₹5000 तक का कैशबैक ले सकते हो, आप इस क्रेडिट कार्ड को किसी भी Shopping Website पर इस्तेमाल करके 5% तक का कैशबैक का आनंद ले सकते हो जो कि हर किसी के पास होना चाहिए अगर वह Online Shopping करता है तो.
इस क्रेडिट कार्ड में आपको ₹999 + GST का Joining और Annual Fees भरना पड़ता है और अगर आप 1 साल में 2 लख रुपए तक खर्च कर सकते हैं तो आपको दूसरे साल से कोई भी Fees भरना नहीं पड़ेगा.
इस क्रेडिट कार्ड में आप कई सारे लाभ उठा सकते हैं जैसे की Offline पैसे खर्च करने पर आपको 1 प्रतिशत का कैशबैक देखने को मिल जाएगा, Fuel भरने पर 1% छूट आदि देखने को मिल जाएगा परंतु इस कार्ड में आपको कोई भी Recharge या फिर Utility Bill payments पर कैशबैक देखने को नहीं मिलता है जो की एक कमी है.
HDFC TATA NEU Credit Card
Top Features
- 5% Unlimited TATA Neu Coins On Spending On TATA NEU
- 1.5% back as NeuCoins on Non-Tata Brands
- 1.5% back as NeuCoins on UPI spends
- additional 5% back as NeuCoins on TATA NEU App
- Zero lost card liability
- Welcome Gift: Get 1,499 NeuCoins
हाल ही में HDFC Bank के द्वारा Launch किया गया HDFC TATA NEU Credit Card के बारे में जितना भी तारीफ करें उतना कम है जो की एक Co-branded Credit Card है और आप नाम से ही पता लगा पा रहे होंगे कि यह TATA Neu के साथ मिलकर मार्केट में लागू किया गया है.
अभी के समय पर यह क्रेडिट कार्ड को भारत में No.1 Card of The Year का खिताब मिला है और अगर आप इस कार्ड को आवेदन करते हो तो आपको पहले साल मुफ्त मिलने का संभावना अधिक रहता है और दूसरे साल आपको 499 रुपया या फिर 999 रुपया Annual Fees के रूप में देना पड़ सकता है.
यह क्रेडिट कार्ड Rupay और VISA नेटवर्क पर मिलता है, और अगर आप Rupay Credit Card लेते हो तो आपको 1.5% तक का Cashback, Neucoin के रूप में मिलता है जो कि आप हर Statement पर 500 NEU Coin तक कमा सकते हो.
1 NEU Coin का मूल्य ₹1 के बराबर है जो कि आप TATA Neu पर शॉपिंग करते वक्त खर्च कर सकते हो, यह क्रेडिट कार्ड को आप TATA NEU App पर पैसे खर्च करने पर आपको 5% के साथ फिर से 5% का कैशबैक जिसको मिलकर 10% तक का कैशबैक हो जाता है.
इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जितना भी तारीफ करें उतना कम है तो आप भी इस मौके को ना दबा के जल्दी ही TATA Neu के APP से इस क्रेडिट कार्ड को आवेदन करिए, और सारे सुविधाओं का लाभ उठाइए.
HDFC Millennia Credit Card
Top Features
- Joining / Annual Fees: ₹1,000
- 5% cashback on Amazon, Cult.fit, BookMyShow, Sony LIV, Flipkart, Myntra, Swiggy, Tata CLiQ, Zomato and Uber
- 1% cashback on offline spends and wallet reloads
- 4 free domestic lounge Access per year
- Up to 20% discount on partner restaurants
HDFC Bank के द्वारा जारी किया गया Millennia Credit Card एक बहुत पुराना Cashback Credit Card है जिसमें आपको 5% तक का कैशबैक सारे बड़े-बड़े Websites पर मिलता है जैसे की Flipkart, Amazon, BookMyShow, Sony LIV, Flipkart, Myntra, Swiggy, Tata CLiQ, Zomato और Uber पर खर्च करने पर आपको हर Statement पर आपको 1,000 cash points मिल सकता है.
1 Cashpoint का मूल्य ₹1 होता है जो कि इस क्रेडिट कार्ड को एक शानदार Cashback Credit Card बनता है HDFC Bank की तरफ से.
इस कार्ड को आवेदन करने के लिए आपको Joining fees ₹1000 देना पड़ता है पर कभी-कभी यह क्रेडिट कार्ड LifeTime Free के रूप में देखने को मिल जाता है, यह एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है जहां पर आपको 1% का कैशबैक अन्य सभी जगह पर करने पर मिलता है जिसके अंदर EMI और Wallet Reload भी शामिल है जो की इस कार्ड को एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड बनाता है.
यह सारे फायदे के अलावा आपको साधारण एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जैसे और भी बहुत सारे छोटे-मोटे जाते हैं जैसे की लॉन्च पर जाना, Partner Restaurant पर 20% तक छूट और भी कई सारे लाभ, जो कि इस कार्ड को अन्य क्रेडिट कार्ड से भिन्न बनाते हैं.
Flipkart Axis Bank Credit Card
Top Features
- Joining / Annual Fees: ₹499
- Unlimited 5% Cashback on Flipkart
- 4% cashback on shopping with preferred merchants
- 1.5% cashback on other categories and Offline Spending
- Rs. 1,100 Welcome Benefits
भारत के सबसे बड़े Shopping Website Flipkart के साथ मिलकर Axis Bank ने अपने एक शानदार क्रेडिट कार्ड लांच किया है जो कि वह अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग लोगों को जारी कर चुके हैं जो क्रेडिट कार्ड का नाम है Flipkart Axis Credit Card.
इस क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के लिए आपको ₹500 Joining Charges देना पड़ेगा इसके बदले आपको ₹1100 तक का Welcome Benefits देखने को मिल जाएगा.
भारत में ज्यादा तो लोग घर बैठे Shopping करने के लिए Flipkart का इस्तेमाल करते हैं और इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपने हर शॉपिंग पर 5% तक का Unlimited cashback का लाभ उठा सकते हो.
Flipkart के अलावा आपको 4% तक का कैशबैक partner merchants, including Swiggy, PVR आदि पर देखने को मिलेगा जो कि आपको Lifestyle के ऊपर खर्च करने पर आप पैसा बचा सकते हो.
इस क्रेडिट कार्ड की एक और लाभ है कि इसको इस्तेमाल करके आप 1.5% तक का कैशबैक अन्य सभी जगह और Offline के ऊपर खर्च करने पर मिलता है जो कि इस कार्ड को एक Best Offline Spending Credit Card बनता है Axis Bank का ACE Card के बाद.
अन्य साधारण क्रेडिट कार्ड के जैसे इसमें आपको और भी कई सारे लाभ देखने को मिलते हैं तो आप बिना किसी चिंता करके यह कार्ड आवेदन कर सकते हो अगर आपका Cibil History ठीक है तो आपके बिना कोई Income Proof के यह कार्ड मिल जाएगा.
American Express SmartEarn™ Credit Card
Top Features
- Joining / Annual Fees: ₹495
- Up to 10X Membership Rewards® Points on online spends
- 5X Membership Rewards® Points on Amazon & Paytm Wallet spends
- Rs. 500 cashback as a Welcome Gift on Spending 10K in first 90 Days
- Zero Lost Card Liability
अगर आप एक Premium Cashback Credit Card लेना चाहते हो तो आप American Express SmartEarn™ Credit Card को देख सकते हो जहां पर आपको 10X तक का Reward देखने को मिल जाता है.
इस क्रेडिट कार्ड में आपको Rs. 495+ Taxes Joining Fee और Annual Fees के रूप में देना पड़ता है और अगर आप 1 साल में ₹40000 या फिर उससे ऊपर खर्च कर देते हो तो आपको दूसरे साल से कोई भी Annual Fees देना नहीं पड़ेगा.
यह एक बेहतरीन Rewards & Online Shopping क्रेडिट कार्ड है जिसमें आपको 10X Membership Reward Point Zomato, Flipkart, Myntra, BlinkIt, Uber, Nykaa, Ajio, PVR, BookMyShow आदि के ऊपर खर्च करने पर देखने को मिल जाता है.
Amazon और Paytm Wallet पर पैसे खर्च करने और Add Money करने पर आपको 5X Partners Reward देखने को मिल जाएंगे, इस क्रेडिट कार्ड में आपको सबसे अधिकतम 500 points एक ही Statement पर देखने को मिल जाएगा.
SBI Simplyclick Credit Credit card
Top Features
- Joining / Annual Fees: Rs. 499 + Taxes
- 10x reward points on Shopping on exclusive online partners
- Earn 5X Reward Points on all other online spends
- Rs. 2,000 e-Vouchers On Every 1 Lakh Spends
- 1% fuel surcharge waiver
SBI Bank की तरफ से सबसे अधिक जारी करने वाला क्रेडिट कार्ड है SBI SimplyClick Credit Card जो की एक अच्छा क्रेडिट कार्ड है और आसानी से आपको मिल जाएगा. अभी के समय पर SBI का Credit Card सबसे अधिक लोगों को दिया जा रहा है, कम सिबिल स्कोर होने के बाद भी.
इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको ₹499 Joining Fees के रूप में और Anuual Fees के रूप में देखने को मिल जाएगा और आपको कार्ड मिलने के 30 दिन के अंदर ₹500 का Amazon e-gift voucher प्राप्त हो जाएगा.
इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 10X Rewards देखने को मिल जाते हैं अगर आप Cleartrip, Bookmyshow, EazyDiner, Netmeds, Apollo 24/7, Myntra, Yatra, Dominos पर पैसे खर्च करते हैं और इसके अलावा कोई भी Online पैसे खर्च या फिर खरीद करने पर आपको 5X Reward देखने को मिल जाएंगे.
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को 1 साल के अंदर 1 लाख या फिर से अधिक पैसा खर्च करते हैं तो आपको ₹2000 का e-gift वाउचर देखने को मिल जाएगा, इसके अलावा आपको, 1% fuel-surcharge waiver, एक लाख खर्च करने पर दूसरे साल का Annual Fees मैप इस कार्ड को एक अच्छा क्रेडिट कार्ड बनाता है और बढ़िया आसानी से आप इस कार्ड को बना सकते हो Offline आवेदन करके.
Axis Bank Magnus Credit Card
Top Features (Best For Travel)
- Joining / Annual Fees: Rs. 12,500+ Taxes
- Unlimited domestic and international airport loungeRange: 30-40 Miles
- Best Travel Credit Card
- 40% discount on 4,000 restaurants across India
- 12x EDGE reward points for every Rs 200 spent
एक्सिस बैंक की तरफ से आने वाले Magnus Credit Card एक Premium Credit Card जो की खास Travel के लिए बनाया गया है, तो अगर आप भी यात्रा करने में रुचि रखते हो देश विदेश में तो आप इस क्रेडिट कार्ड को देख सकते हो.
क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको Joining fees 12,500 INR+GST देना पड़ेगा और आपको वही पैसा Welcome Gift के तौर पर मिल जाएगा.
जैसा कि हमने पहले बताया है यह क्रेडिट कार्ड Movies, Travel, Dining आदि के लिए बनाया गया है तो इसमें आपको Movie Ticket Book करने पर दूसरा टिकट पर आपको ₹500 तक छूट मिल सकता है, हर ₹200 खर्च करने पर आपको 12 Axis EDGE REWARDS Points देखने को मिल जाएगा और Travel पर खर्च करने पर 5X EDGE REWARDS भी मिलता है.
Dining Delights program अब के अंदर आपको भारत में 4000 से अधिक Restaurants पर खाना खाने पर 20% तक का छूट भी देखने को मिल जाएगा और कई सारे देश विदेश में lounge access का सुविधा अब फ्री में ले सकते हो.
तो अगर आपको देश भी देश में यात्रा करने में रुचि है तो आप Axis Bank का यह है Premium Travel Credit Card ले सकते हो जिसमें आपको कई सारे लाभ देखने को मिल जाएंगे.
BPCL SBI Card Octane
Top Features (Super Fuel Card)
- Joining / Annual Fees: Rs. 1,499+ Taxes
- 7.25% Value Back on fueling across BPCL petrol pumps
- Welcome Benefits: 6,000 bonus reward points
- 1% surcharge waiver
- Complimentary lounge visit, fraud liability cover
अगर आपका सबसे अधिकतम खर्च Fuel भरवाने पर जाता है और आप उसके ऊपर सबसे अधिक Cashback या फिर पैसे बचाना चाहते हो तो SBI Bank के तरफ से मिलने वाले हैं BPCL SBI Card Octane से ज्यादा लाभ आपको कोई और Fuel Credit Card नहीं दे सकता.
यह एक Co-Branded Credit Card है जो की एसबीआई ने Bharat Petroleum के साथ मिलकर बनाया है जिसको लेने के लिए आपको Rs 1499+GST Joining और Annual Fees के रूप में देखने को मिल जाएगा और इसके बदले आपको 6000 Bonus Reward मिल जाएगा, जिसमें आप 7% तक का लाभ उठा सकते हो.
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेकर कोई भी BPCL Petrol Pump पर Fuel करवाते हो तो आपको 7.25% value back मिल जाएगा जो कि आप हर Statement पर सबसे अधिक 2,500 reward points ले पाओगे.
1 reward point = Re. 0.25 होता है और आप उसको कोई भी BPCL पेट्रोल पंप पर Redeem कर सकते हो, इसके अलावा आपको 4 Airport lounges, Flexipay EMI, Annual Fees 1 साल में ₹2 लाख खर्च करने पर और 3 लाख 1 साल में खर्च करने पर ₹2000 का Gift Voucher.
तो ऊपर दिए गए लाभ इस कार्ड को एक बेहतरीन Fuel Credit Card है जो की इसके टक्कर में कोई भी Fuel Credit Card नहीं है और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल है तो आप नीचे Comment मैं पूछ सकते हो.
IDFC First Millennia Credit Card
Top Features
- Joining / Annual Fees: Rs. Lifetime Free
- 6X reward points on online spends
- 3X reward points on offline spends
- Welcome Benefits : Rs. 500 & 5% cashback
सबसे कम दस्तावेजों के अंदर और सबसे कम Incomeproof में जो बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देता है वह है IDFC bank जिसमें आपको यह शानदार IDFC First Millennia Credit Card जो कि आपको Lifetime free card के रूप में देखने को मिल जाएगा.
कुछ अनोखे लाभ इस क्रेडिट कार्ड को अन्य कार्ड से भिन्न बनाते हैं जो की है 6X & 3X Rewards Online और Offline पैसे खर्च करने पर मिलेंगे और इस बैंक के क्रेडिट कार्ड का Reward Point कभी Expire नहीं होता है.
हर करते हैं₹150 रुपया खर्च करने पर आपको एक रिवॉर्ड पॉइंट देखने को मिल जाएगा और 1 Reward Point = Rs. 0.25.
तो अगर आप भी अपना पहले क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो तो आप IDFC Bank के क्रेडिट कार्ड के तरफ देख सकते हो जिसमें आपको कई सारे लाभ देखने को मिल जाएंगे अपने हर प्रकार के खर्च करने पर और EMI के ऊपर भी, और कर मिलने के 30 दिनों में अगर आप ₹5000 खर्च करते हो तो आपके पास और ₹500 का Welcome voucher भी मिल जाएगा.
अंत में यह कार्ड एक ठीक-ठाक क्रेडिट कार्ड है जो आपको अच्छा लाभ प्रदान करता है.
Top 5 Best Cashback Credit Card in 2024
- Axis Ace Credit Card
- Amazon Pay ICICI Credit Card
- HDFC Tata NEU Infinity Credit Card
- SBI Cashback Credit Card
- Airtel Axis Credit Card
एक्सिस बैंक की तरफ से आने वाले क्रेडिट कार्ड में आपको बेहतरीन कैशबैक देखने को मिल जाते हैं और भारत में जितने भी क्रेडिट कार्ड हैं उनमें से सबसे अधिकतम कैशबैक Axis bank के क्रेडिट ही देते हैं पर Misuse के कारण कुछ महीने बाद उन सारे क्रेडिट कार्ड के ऊपर Devaluation या फिर Capping लगा दिया जाता है.
Airtel Axis Credit Card एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है जिस पर आपको Airtel के Thanks App से सभी प्रकार के खर्च करने पर 25% cashback देखने को मिल जाता है जो कि हर महीने आप ₹300 तक बचा सकते हो, Utility Bill Payment पर 10% और Zomato, Swiggy and BigBasket ऊपर खर्च करने पर भी 10% जिसको मिलकर ₹500 तक अब बता सकते हो हर महीने.
इस क्रेडिट कार्ड पर आपको अन्य सभी जगह पर खर्च करने पर 1% का Unlimited Cashback भी देखने को मिल जाएगा जो कि हर किसी क्रेडिट कार्ड में यह मिलता है.
ऊपर हमने सारे बेहतरीन कैशबैक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया है जिम आपको ज्यादातर ₹500 Joining और Annual Fees के रूप में देखने को मिल जाता है और आप आसानी से इन क्रेडिट कार्ड से पैसे बचा सकते हो और Cashback पा सकते हो.
तो अगर आपको कैशबैक कमाने का शौक है तो आप सबसे पहले SBI के क्रेडिट कार्ड से शुरू करें जो कि आपको आसानी से मिल जाएंगे उसके बाद HDFC, Axis और ICIC.
Top 10 Best Travel Credit Cards in 2024
अगर आपको यात्रा करने में रुचि है और आप देश विदेश में यात्रा करते रहते हो तो आप नीचे दिए गए सबसे बेहतरीन Best Travel Credit Cards in 2024 को देख सकते हो जहां पर आप अपनी यात्रा, Ticket booking, Hotel या फिर Restaurant पर खाना खाने पर बहुत पैसे बता सकते हो.
- Axis Magnus Credit Card
- Club Vistara IDFC FIRST Credit Card
- Axis Bank Vistara Signature Credit Card
- Air India SBI Signature Credit Card
- HDFC Regalia Credit Card
- Kotak IndiGo XL Credit Card
- Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card
ज्यादातर Travel Credit Card बैंक की तरफ से Premium या फिर Super Premium Card के रूप में देखने को मिल जाएंगे जिम आपको High Annual/ Joining Fees देखने को मिल जाएंगे तो आपको सही Travel Card चुनना चाहिए तो आपको अधिकतम लाभ ले पाओ और अपने खर्चे पर पैसे बता सको.
आपको बेहतरीन Travel Credit Card देने के लिए हमने संपूर्ण कोशिश की है जहां पर आप Hotel, Ticket Booking, Restaurant आदि के ऊपर ज्यादातर लाभ ले पाए.
Top 5 Best Fuel Credit Card in 2024
अगर आप यात्रा करते हैं अपने खुद के गाड़ी से और आपका अधिकतम खर्च Fuel पर होता है तो आपके पास जरूर एक Fuel Credit Card होना चाहिए जहां पर आप 1% का सर चार्ज लेने के बाद भी और भी पैसे बता सके, नीचे हमने आपको सबसे शानदार Fuel Credit Card के बारे में दर्शाया है जो कि आप अपने जरूरत के हिसाब पर चुन सकते हो.
- BPCL SBI Card Octane
- Axis IOCL Credit Card
- ICICI HPCL Credit Card
- HDFC Indian Oil Credit Card
किसी भी Fuel भरवाने पर सबसे अधिक लाभ आपको BPCL SBI Card Octane जो की एसबीआई बैंक की तरफ से आता है. इस क्रेडिट कार्ड से आप अगर BPCL Pump से Fuel भरवाते हो तो आपको 7.25% तक का Value back देखने को मिल जाएगा और इस कार्ड को मिलने के लिए आपको ₹1500 जॉइनिंग फीस और एनुअल फीस देने पड़ेगा.
Top 5+ Best Shopping Credit Card in 2024
अगर आप घर बैठे Shopping करने का रुचि रखते हो Online Websites जैसे की Flipkart, Amazon, Myntra या फिर अन्य जगहों पर तो आपके पास जरूर नीचे दिए गए हैं Best Shopping Credit Card होना चाहिए जहां पर आपको Shopping करने पर अधिकतम cashback देखने को मिल जाएंगे.
- SBI Cashback Credit Card
- HDFC Millennia Credit Card
- HDFC TATA Nue Infinity Credit Card
- Flipkart Axis Bank Credit Card
- Amazon Pay ICICI Credit Card
- Myntra Kotak Credit Card -7.5%
SBI Cashhback Card पर आपको 5% तक का कैशबैक देखने को मिल जाएगा किसी भी Shopping Website पैसे खर्च करने पर जो कि आप हर Statement पर ₹5000 तक का Cashback ले सकते हो जहां पर आपको, HDFC Millenia पर 5% तक का कैशबैक चुनींदे वेबसाइट पर मिल जाएंगे.
ठीक वैसे ही आपके पास TATA NEU पर शॉपिंग करने पर HDFC TATA NUE जहां पर आपको Unlimited 10% Cashback और Amazon पर शॉपिंग करने पर Amazon Pay ICICI Credit Card होना चाहिए.
इन सभी के बदले आपके पास अगर SBI Cashback Credit Card इसमें आप सभी वेबसाइट से शॉपिंग करके 5% तक का कैशबैक पा सकते हो, या फिर आप कोई भी ऊपर दिए गए क्रेडिट कार्ड चुन सकते हो अगर आपको सिर्फ इस वेबसाइट से ही पैसे खर्च करते हो या फिर शॉपिंग करते हो जैसे की Flipkart, Amazon, Myntra या फिर TATA NEU.
Best Recharge/ Utility Bill Payment Credit Card in 2024
हर महीने लोगों को Electric Bill, DTH, Mobile Recharge करना ही पड़ता है और इन सभी पर कैशबैक कमाने के लिए हर कई एक अच्छा क्रेडिट कार्ड ढूंढता है.
तो आपने हर महीने के Utility Bill खर्चे पर पैसे बचाने के लिए आपके पास नीचे दिए गए कोई भी क्रेडिट कार्ड होना चाहिए जिम आपको अधिकतम लाभ 5% तक देखने को मिल जाएंगे, और हर महीने आप इन क्रेडिट कार्ड के मदद से पैसे बचा सकते हो.
- Google Pay ACE Credit Card
- Airtel Axis Credit card (25% On Airtel Thanks App)
- HDFC TATA Nue Infinity Credit card
- Amazon Pay ICICI Credit card
Top 5 Offline Spending Credit Cards in 2024
अगर आप ज्यादातर खर्च Offline करते हो जैसे की offline Shopping, Grocery खरीदना या फिर अन्य सभी खर्चों के लिए आपके पास एक बढ़िया ऑफलाइन पर खर्च करने पर Cashback देने वाला क्रेडिट कार्ड चाहिए.
Axis Bank की तरफ से आने वाला ACE Credit Card सबसे बेहतरीन है जिसमें आपको दो प्रतिशत तक का Unlimited Cashback देखने को मिल जाएगा उसके बाद Axis Flipkart और उसके बाद HDFC TATA NUE यूपीआई की मदद से खर्च करने पर आपको 1.5% तक का कैशबैक देखने को मिलता है.
- Axis ACE Credit Card – 1.5%
- Flipkart Axis Credit card – 1.5% (1% After Devaluation)
- HDFC TATA Nue Infinity Credit card 1.5% on UPI
- SBI Simplysave Credit Card
Top 5+ Premium Credit Cards in India 2024
Premium Customers के लिए बैंक की तरफ से Premium Credit Card जारी किया जाता है जो की Travel, Dinning, Hotel Booking पर आपको सबसे अधिक लाभ देखने को मिलता है.
यह क्रेडिट कार्ड High Joining/ Annual Fees के साथ मिलता है और देश विदेश Travel करने पर सबसे अधिकतम लाभ देखने को मिल जाएंगे जहां पर आप कोई सारे Hotels, Lounges, Restaurants पर पैसे बचा सकते हो या फिर मुफ्त में उनका आनंद ले सकते हो.
नीचे हमने सबसे अधिक Value Back देने वाले Premium और Super premium Credit Cards के बारे में दर्शाया है जहां पर आपको अच्छा सुविधा देखने को मिल जाएंगे.
- HDFC Bank Diners Club Black Card
- American Express Platinum Travel Credit Card
- Axis Bank Magnus Credit Card
- SBI Card ELITE
- HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition
- Axis Reserve Credit Card
क्रेडिट कार्ड कैसे आवेदन करें | How to Apply For a Credit Card in 2024 (Without Income Proof)
तीन तरीके से आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड को आवेदन कर सकते हो सबसे पहले Official Website/Apps से आवेदन करना होगा, Branch पर जाकर आवेदन कर सकते हो और अंत में Agent के माध्यम से offline भी आवेदन कर सकते हो.
कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपके पास आवश्यक दस्तावेज और बैंक के तरफ से लागू किया गया शर्तों का पालन करना चाहिए जिसके मदद से आपका Credit Card Application आसानी से Approve हो जाए.
अभी के समय में भारत में SBI, HDFC, Kotak, AU, IDFC आदि बैंक बड़े हैं आसानी से कम से कम दस्तावेज और Without Document Verification के Credit Card ग्राहकों को उपलब्ध करवाते हैं तो आप सबसे पहले अपना क्रेडिट कार्ड इन्हीं बैंकों से आवेदन करिए.
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
ज्यादातर बैंक नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेजों का मांग करते हैं आपके क्रेडिट कार्ड के Application को संपूर्ण रूप से Submit करने के लिए, तो अगर आपके पास नीचे दिए गए सारे Documents हैं तो आप किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर सकते हो.
- Address proof
- Identity proof
- Income proof
- ITR (अगर व्यापार करते हो तो)
- Photo Copy
Address और Identity proof मैं आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड देना होगा ठीक उसी तरह इनकम प्रूफ में आपको Salary Slip के साथ Bank Statement और अगर व्यापार करते हो तो ITR भी देना पड़ सकता है बैंक को.
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कैसे आवेदन करें ?
सबसे पहले आप किसी भी बैंक का एक Basic या फिर Entry Credit Card आवेदन करके ले लीजिए उसके बाद कुछ महीने इस्तेमाल करने के बाद आप बड़ी आसानी से इस बैंक का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड आवेदन कर सकते हो वरना आपका हर बार Card Reject हो सकता है.
F&Q
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है ?
अगर आपको अपने क्रेडिट कार्ड से सबसे अधिक Cashback लेना है तो आप SBI cashback, HDFC TATA NEU, Axis ACE या फिर Airtel Axis Credit Card ले सकते हो, सारे कार्ड सबके लिए अच्छा नहीं होता है आपको अपने खर्च के अनुसार अच्छा क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए इसके बारे में हमने ऊपर विस्तारित रूप से दर्शाया है.
कौन से क्रेडिट कार्ड पर सबसे ज्यादा Cashback मिलता है ?
SBI cashback, HDFC TATA NEU, Axis ACE, Airtel Axis Credit Card यह सारे क्रेडिट कार्ड सबसे अधिक Cashback देते हैं जहां पर आप 25% तक का कैशबैक हर महीने ले सकते हो.
क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या होना चाहिए ?
किसी भी क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपके पास बैंक के द्वारा जारी किया गया सर्ते का पालन करने के साथ आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, Income Proof, आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए, ITR आदि आवश्यक होगा.
Conclusion
यह हमारे वेबसाइट का सबसे बड़ा Article है जिसमें हमने आपको विस्तारित रूप से कौन सा क्रेडिट कार्ड किसके लिए अच्छा है और भारत में मिलने वाले जितने भी सबसे शानदार क्रेडिट कार्ड है उनके बारे में विस्तारित रूप से हमने आपको बताया है.
किसी भी क्रेडिट कार्ड से अधिकतम लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले आपके खर्चो को देखना चाहिए जैसे की आप किस जगह पर अधिकतम पैसे खर्च करते हो और उसके अनुसार आप इस ही Category का क्रेडिट कार्ड सुन सकते हो या फिर चाहे तो एक से अधिक क्रेडिट कार्ड भी बनवा सकते हो.
इस वेबसाइट पर हम कैसेआप आसानी लोन या फिर क्रेडिट कार्ड ले सकते हो उन सभी के बारे में विस्तारित रूप से बात करते हैं ताकि आपका निर्णय लेने में कोई भी परेशानी ना हो और आप अपने क्रेडिट कार्ड से अधिकतम लाभ ले सके.