SBI Credit Card Interest Rate: भारत में जितने भी सरकारी बैंक है उनमें से सबसे अच्छा Credit Card एसबीआई बैंक का है जिसमें आपको बहुत सारे लाभ मिलते हैं और यह बैंक बहुत सारे कंपनियों के साथ मिलकर भिन्न Co-branded Credit Card मार्केट में लाए हैं.
तो अगर आपके पास कोई भी SBI का क्रेडिट कार्ड है और आप उसके ब्याज दर, शुल्क, गणना, ब्याज़ मुक्त अवधि आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं, इस और आज हम इस बैंक के सारे कार्ड के बारे में विस्तारित रूप से बात करेंगे.
SBI के क्रेडिट कार्ड भिन्न जगह पर इस्तेमाल करने के लिए कई तरीके से वर्गाकृत किया गया है जहां पर आपको अपने कार्ड पर लाइफस्टाइल, रिवॉर्ड, शॉपिंग, ट्रेवल बहुत सारे ऑफर देखने को मिलते हैं, तो यह भिन्न लोगों के लिए कई तरीके का कार्ड Launch किया है.
आप अगर आप किसी भी जगह पर अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कोई भी चीज खरीद रहे हो या फिर Shopping कर रहे हो तो आपको 45-50 दिन तक का संपूर्ण राशि आपके क्रेडिट कार्ड से दिया जाता है जिसको आप सही समय पर भुगतान करके इसका लाभ उठा सकते हो.
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का सही समय पर बिल भुगतान नहीं करते हो तो आपके ऊपर कई प्रकार के ब्याज दर और अन्य शुल्क लग जाता है.
आज के विषय वस्तु में हम बात करेंगे SBI के बेहतरीन Credit Cards और उनके Interest Rates जो कि आपके ऊपर लगेगा अगर आप सही समय पर पैसों का भुगतान न करे तो.
Table of Contents
Best SBI Credit Cards | SBI बैंक के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड 2024
SBI क्रेडिट कार्ड के ब्याज दर के बारे में जानने से पहले चलिए देखते हैं एसबीआई बैंक से दिए जाने वाले सबसे अधिक और सबसे बेहतरीन Credit Card को जो बैंक अपने ग्राहकों को देता है.
अगर आपके पास एक अच्छा Cibil Score है और कोई भी इनकम प्रूफ जैसे की Salary Slip या फिर ITR तो आप SBI में कोई भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो.
SBI Credit कार्ड का नाम | वार्षिक शुल्क | किसके लिए |
---|---|---|
SimplyCLICK SBI Card | Rs.499 | Online shopping |
SimplySAVE SBI Card | Rs.499 | Shopping (Everyday) |
SBI Cashback Card | Rs.999 | Cashback Online spend |
BPCL SBI Card | Rs.499 | Fuel |
SBI Card PRIME | Rs.2,999 | Premium & Lifestyle |
SBI Card ELITE | Rs.4,999 | Premium & Lifestyle |
IRCTC SBI Platinum Card | Rs.500 | Co-branded travel |
Air India SBI Platinum Card | Rs.1,499 | Travel |
Air India SBI Signature Card | Rs.4,999 | Premium & Travel |
SBI बैंक की तरफ से दिए जाने वाले सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड है SimplyCLICK SBI Card, जिसमें आपको ठीक-ठाक सुविधा मिलने के साथ साल का 499 वार्षिक शुल्क देना पड़ता है.
SBI Cashback Card एक सबसे बेहतरीन Cashback देने वाला क्रेडिट कार्ड है एसबीआई बैंक के तरफ से जहां पर आपको ऑनलाइन खर्च करने पर 5% Unlimited कैशबैक मिलता है जिसके लिए आपके प्रति वर्ष 999 का वार्षिक शुल्क देना पड़ता है.
बैंक के तरफ से आने वाले क्रेडिट कार्ड में से SimplySAVE SBI Card और BPCL SBI Card आपको Rupay नेटवर्क पर मिलता है जहां पर आप अपने क्रेडिट कार्ड को UPI में लिंक कर सकते हो UPI पेमेंट के लिए.
SBI Credit Card Interest Rate (State Bank of India Credit Card Interest Rate) | SBI Credit Card Interest Per Month
तो चलिए आप मुद्दे की बात पर आते हैं SBI Credit Card Interest Rate क्या और कितना होता है ?
अगर आप दिए गए निर्दिष्ट समय सीमा के अंदर अपना क्रेडिट कार्ड से लिए गए उधार की राशि का सही समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपके ऊपर कई प्रकार के शुल्क लगते हैं,
अगर आप सही समय के अंदर अपना पैसों का संपूर्ण भुगतान करते हैं, तो फिर आपके ऊपर कोई भी अन्य शुल्क नहीं लगता है, आप बड़ी आसानी से क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं बिना कोई अधिक राशि दिए.
तो चलिए जानते हैं SBI Cards की दिए जाने वाले सबसे अधिक क्रेडिट कार्ड और उनके ब्याज दर जो कि हमने नीचे सूचित किया है.
Credit Card | Interest Rate |
---|---|
SBI SimplyCLICK Credit Card | 3.50% मासिक (42% वार्षिक) |
SBI SimplySAVE Credit Card | 3.50% मासिक (42% वार्षिक) |
SBI Card Prime | 3.50% मासिक (42% वार्षिक) |
SBI Cashback Credit Card | 3.50% मासिक (42% वार्षिक) |
SBI Elite Credit Card | 3.50% मासिक (42% वार्षिक) |
Yatra SBI Card | 3.50% मासिक (42% वार्षिक) |
ऊपर दिए गए सूची से आप पता लगा सकते हैं कि, SBI Cards के तरफ से मिलने वाले सारे कार्ड का ब्याज दर लगभग समान है पर यह कभी भी परिवर्तन हो सकता है तो इसके कार्ड धारक को बैंक नियमित समय सीमा के अंदर सूचित करता रहता है Email या फिर SMS के जरिए.
ऊपर हमने लगने वाले ब्याज दर के बारे में बात किया है लेकिन अगर आप सही समय पर पैसों का भुगतान नहीं करते हैं तो आपके ऊपर बहुत तरीके का Extra Chagres भी लगता है जैसे की Late payment Fees.
अगर आप लिए गए उधर राशि का भुगतान सही समय सीमा के अंदर करते हैं, या फिर निर्धारित तिथि पर करते हैं तो आपके ऊपर कोई भी Extra Charges नहीं लगता है.
SBI क्रेडिट कार्ड पर ब्याज़ दरें कब चार्ज करता हैं?
अगर आप सही समय पर अपना क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान नहीं करते हैं तो बैंक आपके ऊपर नीचे दिए गए स्थितियों के अनुसार ब्याज दर लागू करती है.
- न्यूनतम देय राशि से कम भुगतान करना
- SBI के क्रेडिट कार्ड से एटीएम से नकद पैसे निकालना.
- भुगतान तिथि तक संपूर्ण राशि का भुगतान न करना.
- ब्याज दर के साथ Late Payment Fees भी लगता है.
SBI Credit Interest Rate, Extra Fee & Charges
45-50 दिन तक का लोन बिना किसी ब्याज के अब क्रेडिट कार्ड से ले सकते हो और सही समय पर भुगतान करने पर आपके ऊपर किसी भी प्रकार का Fees नहीं लगता है.
आप अगर आप सही समय पर पैसों का भुगतान नहीं करते हैं तो आपके ऊपर ब्याज दर के साथ कई प्रकार के शुल्क भी लागू होते हैं.
नीचे हमने लगे बड़े सारे शुल्क के बारे में बात किया है जो की सही समय पर कार्ड की संपूर्ण राशि का भुगतान नहीं करने पर लगता है
Type Of Fee & Charges | Amount |
Cash Advance | कुल राशि एक 2.5% |
Cash Payment | ₹250 |
Late Payment Charges | 500 रुपये से नीचे की राशि के लिए शून्य |
Card Replacement | ₹100 से ₹250 |
Cheque Payment Charges | ₹100 |
Foreign Transaction Fee | 1.99% से 3.5% |
Overlimit Charges | ओवर-लिमिट राशि का 2.5% या ₹600 |
SBI Credit Card Forex Charges
Forex markup fee तब लगता है जब आप किसी भी प्रकार का international transaction करते हैं और SBI Cards का Charge SBI Elite Credit Card और SBI Aurum Credit Card पर 1.99% निकल गए राशि पर लगता है और बाकी सभी कार्ड के लिए 3.5% लगता है
SBI Credit Card Cash Withdrawal Charges
किसी भी ATM अगर आप SBI Credit Cards पैसों निकल रहे हो तो आपके ऊपर कोई तरीके का Charges लगता है जैसे की one-time fee जो प्रति बार ATM से पैसे निकालने पर आपके ऊपर चार्ज लगता है जो कि निकल गए संपूर्ण राशि का 2.5% होता है और इसके साथ आपको कोई भी Interest Free Time नहीं मिलता है.
तो अगर आप किसी भी एटीएम से अपना क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हैं तो आपको कार्ड के ऊपर उसी दिन से ब्याज लगना शुरू हो जाता है.
FAQs:
तो चलिए आप जानते हैं पूछे जाने वाले सबसे अधिक प्रश्न जो की SBI Cards और इसके ब्याज दर से जुड़े हैं जिनका हमने उत्तर देने के लिए पूरी प्रयास किया है, अगर आपके मन में भी कोई भी प्रकार का प्रश्न आ रहा है क्रेडिट कार्ड से जुड़े तो आप नीचे कमेंट में बता सकते हैं और हम उसके उत्तर देने के लिए पूरी प्रयास करेंगे.
SBI Credit Card Interest Rate क्या होती हैं?
अगर आप दिए गए तिथि में अपने क्रेडिट कार्ड से लिए गए राशि का संपूर्ण भुगतान नहीं करते हैं तो आपके ऊपर Card Intererst Rate लगता है.
SBI Credit Card इंटरेस्ट रेट कब चार्ज करता हैं?
SBI Credit Card आपको 45-50 दिन तक बिना कोई ब्याज पर पैसे देती है और अगर आप दिए गए तिथि पर पैसों का भुगतान नहीं करते हैं तो आपके कार्ड के ऊपर इंटरेस्ट लगता है, जो की आम लोन से ज्यादा होता है.
SBI Credit Card Interest-Free Period क्या हैं?
SBI Credit Card आपके 45-50 दिन तक बिना कोई ब्याज लिए पैसे देता है जिसको Credit Card Interest-Free Period बोला जाता है जिसके अंदर आपको कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता है.
SBI Card की over limit fees कितनी हैं?
अगर आपको मिली हुई Credit Card Limit से ज्यादा पैसे खर्च करते हो तो आपके ऊपर over limit Fees 2%, न्यूनतम ₹500 लगता है.
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने SBI Bank से मिलने वाले सारे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड के बारे में बात किया है और मिलने वाले Interest-Free Period जिसमें आपको कोई भी अधिक पैसा नहीं देना पड़ता है अपने खर्च के ऊपर, उसके साथ क्रेडिट कार्ड के ऊपर लगने वाले ब्याज दर के ऊपर संपूर्ण रूप से बात किया है.
आशा करते हैं यह सब जानकारी आपको पसंद आया होगा और अगर आप भी, किसी और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी लेना चाहते हो या फिर Apply करने के लिए सोच रहे हो तो आप हमारे दूसरे पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं और उनके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न है क्रेडिट कार्ड या फिर लोन से संबंधित तो आप नीचे पूछ सकते हैं जिसका उत्तर देने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे.